Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी अति पिछड़ों और दलितों का विश्वास कांग्रेस के प्रति जगाना चाहते हैं. 18 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आना उनके अंदर की छटपटाहट को दर्शाता है. यह तो समय बताएगा कि वे अपने मिशन में सफल हुए या नहीं.
Trending Photos
बिहार में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में लग गई है. तभी तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 3 सप्ताह में कल बुधवार को दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. पिछली बार राहुल गांधी के दौरे पर अति पिछड़ों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तो इस बार दलितों पर आधारित कार्यक्रम तय हुआ है. राहुल गांधी इस बार कद्दावर कांग्रेसी रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगलाल चौधरी की जंयती मनाने बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी इसी बहाने दलितों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, हमलोगों के लिए खुशी और गौरव की बात है कि राहुल गांधी की प्राथमिकता में बिहार सबसे आगे है और वे 18 दिनों के भीतर दूसरी बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं.
READ ALSO: Nitish Cabinet Meeting: काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा बाबा हरिहरनाथ धाम का नजारा
मंगलवार को अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी स्व. जगलाल चौधरी जी के जयंती के मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. जगलाल चौधरी बिहार के पहले कैबिनेट के सदस्य रहे हैं. राहुल गांधी सुबह 9.40 बजे फ्लाइट से पटना आएंगे. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, राजद और कांग्रेस एक दूसरे के पूरक हैं. आरजेडी भी कांग्रेस की तरह कभी बीजेपी के साथ नहीं गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई अंडरस्टीमेट नहीं कर सकता. राहुल गांधी के यहां आने से पार्टी को मजबूती मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि राजद के साथ कोई खींचतान नहीं है. कांग्रेस और आरजेडी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बीजेपी और एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, हमलोग विधानसभा चुनाव में 243 का लक्ष्य रखकर चल रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा, यह उनका राजनीतिक दौरा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विधायक दल शकील अहमद खान के बेटे की दुखद मौत हो गई है. संवेदना के आधार पर राहुल गांधी का 5 फरवरी का कार्यक्रम उचित नहीं है. खैर, उनका अपना फैसला है. बड़े लोगों के फैसले में शायद संवेदनाओं का अभाव होता है.
READ ALSO: 'बिहार का मखाना दुनिया में पहुंचने वाला है', बोर्ड बनाने के ऐलान के बाद बोले PM मोदी
RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, स्व. जगलाल चौधरी जी की जयंती पर राहुल गांधी ने बिहार आने के आग्रह को स्वीकार किया है. राहुल गांधी का प्रेम इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए है. बिहार के नेता तेजस्वी यादव और केंद्र के नेता राहुल गांधी हैं.
रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!