रांची के धुर्वा में स्थित धुर्वा डैम को प्रेमियों का भी अड्डा कहा जाता है.शाम के समय यहां का मनोरम सनसेट देखने के लिए दूर-दूर से कपल्स आते हैं. ऐसे में प्राकृतिक नजारे के साथ अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए भी यह जगह सबसे खूबसूरत माना जाता है.
रांची के कांके में स्थित कांके डैम भी कपल्स को काफी पसंद आता है. यहां सनराइज के खूबसूरत नजारे के साथ आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. बाकी जगहों की अपेक्षा यहां भीड़ कम और शांति ज्यादा रहती है.
पतरातू घाटी को रांची का सबसे प्यारा और चर्चित लवर्स पॉइंट कहा जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी. यहां दिल शेप वाली घाटी में अपने पार्टनर से दिल की बात बताकर उसे प्रपोज कर सकते हैं.
कांके डैम के पास ही स्थित रॉक गार्डन भी रांची के एक खूबसूरत प्रपोजिंग पॉइंट है. चट्टानों से बने इस गार्डन से कांके डैम का खूबसूरत नजारा भी दिखता है. यहां लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करने के साथ-साथ खूबसूरत फोटोशूट भी करवाते हैं.
रांची के राजभवन के पास स्थित नक्षत्र वन भी शहर के कपल्स के लिए काफी पुराना और पसंदीदा लवर्स प्वाइंट है. यहां रंग बिरंगे गुलाब के पौधे और कपल्स को मिलने वाली प्राइवेसी के कारण लोग यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए ये बेस्ट जगह हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़