Bettiah Murder: बेतिया में पुलिसिया इकबाल पर सवाल, अगर एक साल पहले पुलिस कार्रवाई कर लेती तो नहीं जाती जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649654

Bettiah Murder: बेतिया में पुलिसिया इकबाल पर सवाल, अगर एक साल पहले पुलिस कार्रवाई कर लेती तो नहीं जाती जान

Bettiah Crime News: बेतिया में बिजली विभाग के अधिकारी संजीव कुमार की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बहुत जल्द इस मामले का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है.

बेतिया पुलिस

Bettiah Murder: बिहार के बेतिया में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिसिया इकबाल खत्म सा हो गया है. बेखौफ अपराधियों ने इस बार बिजली विभाग के अधिकारी संजीव कुमार की आज (17 फरवरी) सुबह-सुबह बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी. बदमाशों ने संजीव कुमार को पहले चाकुओं से गोदा और सीने में तीन गोलियां मारी. इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, संजीव कुमार पर एक साल पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं. पुलिस में इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.

वहीं अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. सिकटा से भाकपा माले के विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. माले विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. कहीं भूमाफिया, कहीं शिक्षा माफिया, कहीं नौकरी माफियाओं का राज चल रहा है. उन्होंने  कहा कि चम्पारण में अपराधियों का तांडव चल रहा है. बसवरिया में हत्या, योगापट्टी में गैंगरेप, बैरिया में लूट और आज नरकटियागंज में हत्या, यह साबित करता है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. माले विधायक ने मांग किया है कि कार्यपालक सहायक संजीव कुमार के परिजनों को सरकार 20 लाख मुआवजा दे और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में तोड़फोड़ करने वालों को RPF ने धरा, नेपाल से है कनेक्शन

उधर विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और FSL की टीम को भी बुलाया. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए डॉग स्कवॉयड की मदद भी ली जा रही है. बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वह लोग पुलिस का सहयोग करें. एसपी ने बहुत जल्द इस मामले का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है.

रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news