युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर संगीन आरोप लगाकर काट लिया नस, एनकाउंटर की भी धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2598318

युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर संगीन आरोप लगाकर काट लिया नस, एनकाउंटर की भी धमकी

Siwan News: बिहार के सीवान में एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर झूठा केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए, अपने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. 

 

युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर संगीन आरोप लगाकर काट लिया नस, एनकाउंटर की भी धमकी

Siwan News: बिहार के सिवान जिले में एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर झूठा केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. वहीं, पीड़ित युवक नौतन थाना की महिला पुलिसकर्मी मुन्नी कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया और अपने हाथ के नस को काट लिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला नौतन थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवक का पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव का रहने वाला मनोज राय का पुत्र मनीष राय है. जिसने आत्महत्या की नीयत से अपने हाथ का नस काट लिया है. जिसके बाद परिजनों के द्वारा गंभीर हालत में आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुखिया हत्याकांड में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तारी, अन्य लोगों की तलाश जारी

पिपरा कांड में फसाया जा रहा 
वहीं, पीड़ित के द्वारा बताया गया कि पिपरा कांड में डकैती हुई थी, उस वक्त वह दिल्ली में था. इस मामले में उसे फंसाया गया था. वहीं, इसी मामले में नौतन थाना में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा डकैती कांड में जेल भेजे जाने की धमकी दी जा रही है और रुपये की भी डिमांड की जा रही है. बार-बार धमकी दी जाती की तुम्हारा एनकाउंटर कर दिया जाएगा.

जेल से बाहर आने के बाद से किया जा रहा प्रताड़ित
इससे पहले युवक को पांच पेटी शराब बेचने के मामले में भी तत्कालीन थानाध्यक्ष वंदना कुमारी के समय मुन्नी कुमारी के द्वारा जेल भेजा गया था. वहीं, युवक ने बताया कि ना ही वह शराब बेचता है ना ही कभी शराब बेचा है. युवक ने बताया कि जब से जेल से बाहर आया हूं प्रताड़ित किया जा रहा है. इन सब चीजों से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया गया है और अपने हाथ का नस काटा है. 

ये भी पढ़ें: बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ को मामले की जांच करने का आदेश
इसके साथ ही युवक ने बताया कि उसे डर है कि उसे किसी भी मामले में फंसा दिया जाएगा, इसलिए वह तंग होकर यह कदम उठाया है. फिलहाल अभी युवक का इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में सीवान एसपी (SP) अमितेश कुमार ने मैरवा एसडीपीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

इनपुट - अमित सिंह 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news