परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स अचानक होने लगे बेहोश, दूसरी तरफ ढह गई छत, सीतामढ़ी की ये घटना बड़ी है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649939

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स अचानक होने लगे बेहोश, दूसरी तरफ ढह गई छत, सीतामढ़ी की ये घटना बड़ी है

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में मैट्रिक के लिए देर से पहुंचे छात्रों के परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. जिसके छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी.

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा के कमला बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले नौ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई. जिसकी वजह से सभी परीक्षा देने से वंचित रह गए. परीक्षा से वंचित सभी परीक्षार्थी केंद्र के बाहर रोने चिल्लाने लगे जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. परीक्षा से वंचित कई परीक्षार्थियों की तबीयत भी अचानक से बिगड़ गई जिन्हें पुलिस के वाहन से आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डुमरा पीएचसी में बीमार सभी परीक्षार्थियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि सीतामढ़ी में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 67 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है. इस परीक्षा में कुल 59,985 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक है. जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल मॉडल केंद्र का उद्घाटन डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने किया.  यहां कुल 1155 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. केंद्र पर पहुंचने वाली छात्राओं का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया, वहीं छात्रों को टॉफी देकर उनकी खुशियों में चार चांद लगाए गए.

ये भी पढ़ें- टिकट नहीं तो एंट्री नहीं! अब महाकुंभ जाना होगा मुश्किल, ये है रेलवे का नया नियम

वहीं सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के मनियारी खड़हीया स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छत का प्लास्टर टूट कर गिरने से क्लास में पढ़ रहे आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे चोटिल हो गए है. सभी बच्चों को स्कूल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है यह घटना कक्षा चार में तब घटित हुई जब सभी बच्चे क्लास में बैठकर पढ़ रहे थे. इसी बीच अचानक छत का प्लास्टर टूट कर बच्चों के सिर पर गिर पड़ा.

इनपुट- त्रिपुरारी शरण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news