Sitamarhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के तर्ज पर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण निर्णय लिया है, जिसके लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी को सड़क और रेल लाइन से जोड़ने की पहल कर रही है.
Trending Photos
Sitamarhi News: बिहार में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर बनाए जाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया है कि अयोध्या के तर्ज पर ही माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बना है उसी प्रकार जानकी मंदिर भी विश्व में आकर्षण का केंद्र बनेगा. उक्त बातें प्रेस वार्ता के जरिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार वालों जनवरी अंत तक असहनीय ठंड का जारी रहेगा सितम! इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
अयोध्या से सीतामढ़ी को सड़क-रेल लाइन से जोड़ने की पहल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी को सड़क और रेल लाइन से जोड़ने की पहल कर रही है. जल्द ही सीतामढ़ी को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा. इतना नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व मंत्री होने के नाते जानकी परिसर के लिए जमीन भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है बिहार शब्द का मूल अर्थ, नहीं जानते न? तो यहां जान लें, काम की जानकारी
धार्मिक मान्यता
बता दें कि सीतामढ़ी बिहार के मिथिला क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है, जो भगवान राम की पत्नी माता सीता की जन्मस्थली के रूप में उल्लेखित है. सीतामढ़ी बिहार राज्य का सबसे बड़ा शहर है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता सीता का जन्म मिट्टी के घड़े से हुआ था, जब उनके पिता राजा जनक खेत में हल चला रहे थे और बारिश के लिए इंद्र देव से प्रार्थना कर रहे थे.
इनपुट - त्रिपुरारी शरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!