Jharkhand Weather: झारखंड समेत राजधानी रांची के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Jharkhand Weather Today's Update: राजधानी रांची समेत राज्य भर के मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार की दोपहर से राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, 19, 20 और 21 फरवरी को राज्य के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. आज 19 फरवरी को कोल्हान इलाके में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़, पलामू, आदि के इलाके में बादल गरज सकते हैं और कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: खेलो को प्रमोट कर रहे CM नीतीश,अधिकारी लगा रहे पलीता, वर्ल्ड चैंपियन की स्थिति दयनीय
राजधानी रांची में आज सुबह से ही धुंध छाई हुई नजर आ रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों में राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है. आज राज्य के कई जिलों में मेघा-गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. जो गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए वरदान साबित होगा. बारिश होने से गेंहू की फसला का पैदावार अच्छा होगा, उसके दाने बढ़ेंगे और फसलों में जान आएगी.
ये भी पढ़ें: 48 घंटे बाद मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन वज्रपात के साथ बारिश के आसार
बीते कई सालों के आंकड़ों के मुताबिक, नए साल के आरंभ से बसंत पंचमी के बीच कम से कम 2 से 3 दिन बारिश तो जरूर से होती थी, लेकिन इस साल फरवरी का महीना आधे से ज्यादा बीत गया है, फिर भी एक भी दिन बारिश नहीं हुई है. जो कि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में आज बारिश होना काफी लाभदायक होगा.
इनपुट - तनय खंडेलवाल के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!