Jharkhand Weather Today: 20 को बारिश में भीग गए झारखंड वासी, लेकिन मौसम विभाग ने ये अलर्ट कर दिया जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653921

Jharkhand Weather Today: 20 को बारिश में भीग गए झारखंड वासी, लेकिन मौसम विभाग ने ये अलर्ट कर दिया जारी

Jharkhand Weather: आज झारखंड में राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम बिगड़ा रहा. कई जगह तेज तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. जबकि कई स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई. 

20 को बारिश में भीग गए झारखंड वासी, लेकिन मौसम विभाग ने ये अलर्ट कर दिया जारी

Jharkhand Weather Today's Update: रांची: झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी रांची में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा नजर आ रहा है. सुबह से ही राजधानी रांची में भारी बारिश दर्ज की जा रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, 20 और 21 फरवरी को रांची में बारिश होने की संभावना जताई गई थी. बारिश का सीधा असर सुबह से ही रांची में नजर आ रहा है. कल देर रात ओलावृष्टि के बाद आज सुबह भारी बारिश हुई है, जिससे बहुत लोग अपने काम  पर नहीं जा सके. वहीं, बारिश की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.  

ये भी पढ़ें: Who is Shruti Rao: खेसारी संग 'लिट्टी चोखा' में मचाया धमाल, सादगी ने लोगों को बनाया दिवाना, जानें कौन हैं श्रुति राव

झारखंड में बृहस्पतिवार सुबह कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जबकि अन्य कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में बादलों की गरज के साथ बारिश हुई. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 8.30 बजे तक रांची में 11.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सरायकेला में 23.5 मिमी, सिमडेगा में 10.5 मिमी, लोहरदगा में 7.5 मिमी और बोकारो में दो मिमी बारिश हुई.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, "पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों में झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं." अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां सहित पूर्वी राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. राजधानी रांची में ओलावृष्टि के साथ तेज तूफान और भारी बारिश से कई जगह पेड़ गिरे. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Neha Malik: लाल सूट, सुनहरे बाल और हाई हील्स, देसी खूबसूरती की मालकिन नेहा मलिक! देखिए तस्वीरें

खूंटी में भी आज तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई, जिससे खूंटी नगर का सारा मंजर बदल गया. बारिश के साथ तेज हवा चलने से जहां-तहां पेड़ों की डालियां टूट गई. सदर अस्पताल के आंगन में रखा एंबुलेंस के ऊपर बड़ी डाली गिर गई, जिससे एम्बुलेंस भी छतिग्रस्त हो गया. चारों ओर बर्फ का चादर बिछ गया, वहीं लोगों ने इस वर्ष पहली‌ बार ऐसा मंजर देखा जो कि तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि और तूफान खूंटी के मौसम में बदलाव ले आया. 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news