Good News: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने माफ किया 2 लाख रुपये तक का लोन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2373460

Good News: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने माफ किया 2 लाख रुपये तक का लोन

Jharkhand Farmers Loan Waived Off: झारखंड में किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार किसानों के दो लाख रुपए तक के लोन को माफ करने जा रही है. दरअसल, 31 मार्च 2020 तक जिन किसानों ने 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन लिया है, उसे 'वन टाइम सेटलमेंट' के जरिए माफ किया जाएगा.

 

Good News: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने माफ किया 2 लाख रुपये तक का लोन

रांचीः Farmer Loan Waived Off: झारखंड में किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे. 31 मार्च 2020 तक जिन किसानों ने 50 हजार से लेकर दो लाख तक का लोन लिया है, उसे 'वन टाइम सेटलमेंट' के जरिए माफ किया जाएगा. सरकार ने ऋण माफी की घोषणा इस साल फरवरी में पेश किए गए बजट में ही की थी. अब इससे संबंधित प्रस्ताव को बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है.

ग्राम प्रधानों को भी हुआ फायदा
इसके पहले राज्य के 4 लाख 73 हजार रुपये से ज्यादा किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किए जा चुके हैं. इस मद में सरकार की ओर से 1,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बैंकों को दी गई थी. कैबिनेट ने राज्य में पारंपरिक ग्राम स्वशासन व्यवस्था के तहत ग्राम प्रधानों और विभिन्न स्तर के पदधारकों की सम्मान राशि में दोगुनी बढ़ोतरी का भी निर्णय लिया है. 

यह भी पढ़ें- Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: महिलाओं के खाते में हर महीने खटाखट आएंगे 1000 रुपये, फटाफट भरे फॉर्म, इस दिन जारी होगी पहली किस्त

सरकार के खजाने से करीब 89.59 करोड़ रुपए होंगे खर्च
अब पारंपरिक ग्राम स्वशासन के तहत मानकी और परगनैत को प्रतिमाह तीन हजार के बदले छह हजार रुपए और मुंडा एवं परगनैत को दो हजार के बदले चार हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी. इसके अलावा डाकुआ, पराणिक, जोगमांझी, कुड़ाम नायकी, नायकी, गोड़ैत, मूल रैयत, ग्रामीण दिउरी (पुजारी), पड़हा राजा, घटवाल और तावेदार को प्रतिमाह दो हजार रुपए दिए जाएंगे. सम्मान राशि में वृद्धि के बाद सरकार के खजाने से करीब 89.59 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: पैसों की तंगी से हो गए है परेशान? नहीं निकल रहा कोई रास्ता, आज ही करें ये आसान उपाय, मिनटों में बन जाएगी बात

टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले के अनुसार, राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाने की स्वीकृति दी गई. इसका लाभ एक दिसंबर 2004 और उसके बाद की तिथि से नियमित कर्मियों को मिल सकेगा. राज्य के कोडरमा और चाईबासा में 100-100 एमबीबीएस सीटों वाले नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नियमों के अनुसार शैक्षणिक पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 

Trending news