Ranchi News: रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2640959

Ranchi News: रांची में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की शुरुआत हो गई है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इसका उद्घाटन किया.

ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट

रांची: 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट सोमवार से रांची में शुरू हो गई है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक भव्य समारोह में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पुलिस बल की कार्यकुशलता को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि आपसी सहयोग और नवीन तकनीकों के आदान-प्रदान से उनका मनोबल भी बढ़ता है. राज्यपाल ने कहा कि पुलिस बल किसी भी राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था का मजबूत आधार स्तंभ हैं. वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जनहित एवं राज्यहित में समर्पित भाव से कार्य करने को तत्पर रहते हैं. समाज और राज्य की सुरक्षा में अनेक पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.

राज्यपाल गंगवार ने उम्मीद जताई कि यह आयोजन पुलिस बल को आधुनिक अनुसंधान पद्धतियों को अपनाने हेतु प्रेरित करेगा और उनकी क्षमताओं को और अधिक सशक्त बनाएगा. उन्होंने पुलिस बल को नवीनतम तकनीकी संसाधनों से लैस करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे वे अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध, आतंकवाद और अन्य जटिल चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जनमानस और पुलिस के बीच विश्वास को और मजबूत करना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. आगामी 15 फरवरी तक चलने वाले इस मीट में देश के 18 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ आठ अर्धसैन्य बलों की टीमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें- JP Ganga Path पर आ गया बड़ा अपडेट, जानिए कब दानापुर से दीदारगंज तक खुलेगा रास्ता

मीट के दौरान कुल 13 विषयों पर प्रतिस्पर्धाएं होंगी. ये प्रतिस्पर्धाएं विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), मेडिको-लीगल मौखिक, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस वीडियोग्राफी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, लिफ्टिंग पैकिंग, पुलिस पोर्ट्रेट, ऑब्जर्वेशन, कंप्यूटर साक्षरता, डॉग ट्रेनिंग और एंटी सबॉटेज चेक से संबंधित होंगी. इन प्रतिस्पर्धाओं में कुल 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें 1160 पुरुष व 68 महिला प्रतिभागी हैं. ड्यूटी मीट में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. मीट के उद्घाटन समारोह में विभिन्न टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया. इस मौके पर झारखंड के जनजातीय कलाकारों ने रंगारंग गीत-नृत्य का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news