Good News: अब सीमांचल से भी भर सकेंगे उड़ान, पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को AAI ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654354

Good News: अब सीमांचल से भी भर सकेंगे उड़ान, पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को AAI ने दी मंजूरी

Purnia Airport Developement: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल निर्माण को मंजूरी दी, जिसकी लागत ₹33.99 करोड़ होगी और यह चार महीने में बनकर तैयार होगा.

AAI approves construction of terminal at Purnia airport Good News from Seemanchal

बिहार सरकार के विकसित बिहार विजन के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के दौरान पूर्णिया का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने 581 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की थी और पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय बिहार में हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

23% कम लागत में होगा निर्माण
पूर्णिया एयरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल के निर्माण के लिए ₹33.99 करोड़ की लागत तय की गई है, जो अनुमानित लागत ₹44.15 करोड़ से 23 प्रतिशत कम है. यह निर्माण एएआई द्वारा जारी टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी 27 सितंबर को खोली गई थी. अब अंतिम एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट का डिज़ाइन एएआई के आर्किटेक्ट्स द्वारा तैयार किया गया है. इसे "स्टेट ऑफ द आर्ट" सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिसमें अगले 30-40 वर्षों तक यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए ढांचा तैयार किया जाएगा. इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी.

अंतरिम टर्मिनल से जल्द शुरू होंगी उड़ानें
मुख्य एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से पहले एक अंतरिम टर्मिनल भवन पोर्टा कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा, ताकि उड़ानों का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. इस परियोजना के लिए AAI ने डीजीएम (इंजीनियरिंग) को प्रभारी नियुक्त किया है और ठेकेदार को शीघ्र अनुबंध पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत निर्माण एजेंसी को ₹1.69 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और ₹88.30 लाख की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी.

प्रगति यात्रा के बाद निर्माण कार्य में तेजी
पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए थे. इस बैठक के बाद परियोजना को मंजूरी मिल गई और अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की योजना बनाई गई है.

सीमांचल, कोसी और नेपाल को मिलेगा लाभ
पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के यात्रियों के लिए भी बड़ी सुविधा लेकर आएगा. इस एयरपोर्ट के चालू होने से सीमांचल और कोसी क्षेत्र की जनता को हवाई यात्रा की सीधी सुविधा मिलेगी. यह न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा. अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही उड़ान संचालन शुरू करने की योजना पर काम तेज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news