Bihar Politics: नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? JDU नेता की मांग का चिराग ने भी किया समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2464042

Bihar Politics: नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? JDU नेता की मांग का चिराग ने भी किया समर्थन

Bihar News: चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भले आप समहत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक वह भारत की राजनीति की धुरी बने रहे हैं.

चिराग पासवान-नीतीश कुमार

Chirag Paswan Support Bharat Ratn For Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज हो गई है. जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की मांग का अब लोजपा-रामविलास अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी समर्थन किया है. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात होनी चाहिए. यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि सीएम का राजनीतिक अनुभव बहुत से राजनेताओं से कम जरूर है. उनकी राजनीति से आप सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं, लेकिन यह बात सत्य है कि वे संघर्ष करके आज इस मुकाम तक पहुंचे और लंबे समय तक भारतीय राजनीति की एक धुरी बने रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान, दोनों की पार्टियां बीजेपी के साथ एनडीए में हैं. हालांकि, चिराग अक्सर नीतीश की नीतियों के विरोधी रहे हैं. अब चिराग के द्वारा नीतीश को भारत रत्न दिए जाने की मांग करने पर बिहार का सियासी पारा गरमा गया है. बता दें कि जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की ओर से पटना में सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग के पोस्टर लगवाए थे. यह पोस्टर जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले लगवाए गए थे. छोटू सिंह मंत्री अशोक चौधरी के करीबी हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार पलटी तो क्या बिहार में दिखेगा इसका असर? अटकलों का दौर शुरू

छोटू सिंह द्वारा लगवाए गए पोस्टरों में सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तस्वीरें लगाई गई थीं. हालांकि, जेडीयू ने छोटू सिंह की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश के करीबी नेता मनीष वर्मा ने कहा कि यह पार्टी का आधिकारिक स्टैंड नहीं है. यह पार्टी के एक नेता की महज एक भावना है, इसे पार्टी का कोई समर्थन नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news