'सादगी, ईमानदारी और बेदाग छवि के वो...', अमित शाह ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649798

'सादगी, ईमानदारी और बेदाग छवि के वो...', अमित शाह ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी

Union Home Minister Amit Shah: अमित शाह ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक न्याय और पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों की बात होती है, तो भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी का नाम सदैव सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन एक सच्चे जनसेवक के रूप में युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा.

बिहार की खबरें

Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 17 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपनी सादगी, ईमानदारी और बेदाग छवि के कारण देश की राजनीति में वे एक आदर्श राजनेता के तौर पर जाने गए. पिछले साल सरकार ने बिहार में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) राजनीति के जनक माने जाने वाले ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा था. दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को और निधन 17 फरवरी 1988 को हुआ था. 

अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देश में जब भी सामाजिक न्याय और पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों की बात होती है, तो भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी का नाम सदैव सम्मान के साथ लिया जाता है. अपनी सादगी, ईमानदारी और बेदाग छवि के कारण देश की राजनीति में वे एक आदर्श राजनेता के तौर पर जाने गए.

उन्होंने कहा कि उनका जीवन एक सच्चे जनसेवक के रूप में युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी इस सामाजिक न्याय के पुरोधा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

यह भी पढ़ें:पटना की सड़कों पर खान सर का हल्ला बोल, BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्रद्धेय कर्पूरी जी सामाजिक जीवन में शुचिता एवं सादगी के प्रतीक थे. लोकतंत्र के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है. ईमानदारी, देशसेवा और जनसेवा से ओतप्रोत उनका व्यक्तित्व और कृतित्व प्रेरणीय है.

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:Bihar Board 10th Exam: कड़ी सुरक्षा और आज 10वीं की परीक्षा, पहले दिन हिंदी का पेपर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news