मेरा अनशन जारी था जारी है और आगे जारी रहेगा, जेल से निकले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590498

मेरा अनशन जारी था जारी है और आगे जारी रहेगा, जेल से निकले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने जेल से निकलने के बाद हुंकार भरते हुए कहा कि मेरा अनशन जारी था जारी है और आगे जारी रहेगा.

 

प्रशांत किशोर

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किए जाने और फिर से एग्जाम कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को आज सुबह 4 बजे गांधी मैदान से उठा लेती है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट पेश किया जाता है. जहां उन्हें कंडीशनल बेल दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने इसके बदले जाना मंजूर किया. बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई. जिसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करते हुआ कि गांधी मैदान से मामला शुरू हुआ था और गांधी मैदान में ही खत्म होगा.

अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने कहा कि जन बल के आगे कोई बल नहीं टिकता है. ये आश्चर्यजनक बात कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने डिटेन किया और फिर कंडीशनल बेल मिलने के बाद जेल जाना कबूल किया. फिर मुझे बेउर जेल भेजा गया. लेकिन जेल में मेरे लिए कोई पेपर ही नहीं था. वहीं एक तरफ कोर्ट में भी इस बात पर विचार किया जा रहा था जिसके बाद मुझे अन कंडीशनल बेल दे दिया गया.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को बिना शर्त मिली जमानत, बेउर जेल से बाहर निकले

इस दौरान उन्होंने कहा कि सैकड़ों पुलिस और एम्स के कई डॉक्टर पहले से ही जन सुराज में ही शामिल है. पुलिस के पास मेरे से जुड़े कोई कागज नहीं जिसके कारण मुझे 5 घंटे तक घुमाया गया. एम्स में जब मेरा स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जारी किया तो मुझे फतुहा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मेरा समर्थन किया. वहीं पुलिस वैन में भी कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि वो प्रशांत किशोर के साथ हैं. इसके अलावा उन्होंने आज पूरे दिन मैं सिर्फ पानी पर रहा. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि मेरा अनशन जारी था जारी है और आगे जारी रहेगा. अनशन को आगे लेकर कैसे बढ़ना है इसके लिए छात्र युवा सत्याग्रह में फैसला लिया जाएगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news