Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड चुनाव के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, देखिए कितने सीटों पर लड़ेगी BSP?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2474123

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड चुनाव के लिए मायावती का बड़ा ऐलान, देखिए कितने सीटों पर लड़ेगी BSP?

Jharkhand Assembly Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की है.

मायावती

Mayawati On Jharkhand Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने आज (मंगलवार, 15 अक्टूबर) झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार प्रदेश में सिर्फ दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 13 नवंबर को 43 सीटों जबकि वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होंगे. जबकि 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही यूपी में 09 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का ऐलान भी कर दिया गया है. चुनावी बिगुल बजते ही सभी दल एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने भी यूपी के साथ-साथ झारखंड के लिए भी बड़ा ऐलान कर दिया है. मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी बसपा महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. बसपा चीफ ने कहा कि यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर लड़ेगी.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए. उन्होंने लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखंड राज्य विधानसभा आम चुनाव के लिए तारीखों की आज की गई घोषणा का स्वागत. चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात धनबल और बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है. एक अन्य पोस्ट में मायावती ने लिखा कि बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें, बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना प्रयास जारी रखें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में NDA और महागठबंधन में होगी कांटे की टक्कर, देखें दोनों के पास क्या है प्लस

बसपा प्रमुख ने आगे लिखा कि यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में 20 नवंबर को वोट डाल जाएंगे. वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. जबकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा यूपी समेत 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गाजियाबाद सदर सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, मैनपुरी की करहल सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है. हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव अभी नहीं होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news