Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब 'झूठ और जुमलों की बरसात' होगी. वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 15 सवालों के जवाब मांगे हैं.
Trending Photos
Lalu Family On PM Modi Bihar Tour: पीएम मोदी आज (सोमवार, 24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर आने वाले हैं. पीएम मोदी यहां से किसानों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन से पहले ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम के बिहार आगमन के साथ ही 'झूठ और जुमलों की बरसात' होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दिखावा कर रही है, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला.
उधर तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी से 15 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं. प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी एनडीए सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है. बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाजिब सवाल पूछना चाहते हैं. तेजस्वी ने अपने पहले सवाल में कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय कम जरूर हो गई है. इसका दोषी कौन? इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना, आरक्षण, रोजगार, पलायन और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर भी सवाल किए.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर पहुंचते चिराग ने लालू यादव पर साधा निशाना, जानें क्यों बताया सनातन विरोधी
तेजस्वी ने आगे कहा कि सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी. इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्टी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सबकी जुबानी याद आएगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पिछले 20 वर्षों से आपकी सरकार है और बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!