Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से एक काफी अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां महाकुंभ से लौटी एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक के हाई वोल्टेज बिजली ट्रैक्शन तार वाले पोल पर चढ़ी गई और विद्युत प्रवाहित ट्रैक्शन तार को सहारा देने वाले OHE मास्ट वाले खंभे के ऊपर जाकर बैठ गई.
Trending Photos
Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से अजीबो-गरीब घटना मामला सामने आया है, जहां डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक युवती अचानक रेलवे ट्रैक पर लगे विद्युत धारा प्रवाहित ट्रेक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ गई. इतना ही नहीं, विद्युत प्रवाहित ट्रैक्शन तार को सहारा देने वाले OHE मास्ट वाले खंबे के ऊपर जाकर वो बैठ गई. जब लोगों ने देखा की युवती खंभे पर जाकर बैठी है, तो उसके इस हरकत को देख लोग आश्चर्यचकित होकर रेल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डेहरी ऑन सोन के आरपीएफ थाना अध्यक्ष रामविलास राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को नीचे उतरने की कोशिश करने लगे, लेकिन युवती है कि मानने को तैयार नहीं थी. युवती का बैग और जूता वहीं नीचे पड़ा था. बैग में मिले सामान के आधार पर जानकारी मिली कि युवती महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रही है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से रेलवे की अपील, पहले बचाएं जान, फिर करें कुंभ स्नान
इसके बात रेल पुलिस ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर उसके परिजन होने की संभावना को देखते हुए माइक से अनाउंस करवाया, तब जाकर उसके चाचा राजेश कुमार मिल पाए, जो औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के चंदन टोला के रहने वाले हैं. युवती की पहचान राजेश कुमार की भतीजी के रूप में हुई. बाद में युवती के चाचा की मौजूदगी में ट्रेक्शन तार का विद्युत धारा डिस्कनेक्ट करवाया गया और समझा बूझकर किसी तरह युवती को खंभे से नीचे उतारा गया.
ये भी पढ़ें: डिजिटल युग में भी गुल्लक का महत्व बेहद खास, उपयोग बच्चों में इन गुणों को करता विकसित
परिजन का कहना है कि लड़की दिमागी रूप से थोड़ी कमजोर है और प्रयागराज से लौटने के दौरान डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में खाना खाने के दौरान अचानक गायब हो गई थी. फिलहाल युवती को खंभे से नीचे उतार कर उनके परिजन को सौंप दिया गया. बता दें कि इस घटना को देखने के लिए रेवले स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
इनपुट - अमरजीत यादव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!