Motihari News: मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31... चंपारण रेंज के DIG के एक्शन से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658554

Motihari News: मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31... चंपारण रेंज के DIG के एक्शन से मचा हड़कंप

Champaran News: चम्पारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने भूमाफियाओं की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस ने मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31 भूमाफियाओं को चिन्हित किया है. डीआईजी के आदेश से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.

DIG हरकिशोर राय

Champaran News: चम्पारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के एक फैसले को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है और देर आएस लेकिन दुरुस्त आए. दरअसल, डीआईजी ने मोतिहारी, बेतिया और बगहा के एसपी को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के भूमाफियाओं को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए. डीआईजी ने भूमाफियाओं की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. इसके बाद पुलिस ने मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31 भूमाफियाओं को चिन्हित किया है. डीआईजी का मानना है कि अपराध के 70% मामले भूमि संबंधित होते हैं, जो दिन प्रतिदिन विकारल रूप धारण कर रहे हैं.

डीआईजी के आदेश से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीआईजी का अगर यह प्रयोग सफल होता है तो पुलिस 70% अपराध पर कंट्रोल कर लेगी. लोगों का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए डीआईजी का यह कदम मिल का पत्थर साबित होने वाला है. डीआईजी का यह कदम अपराध पर मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं है. डीआईजी हर किशोर राय ने बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात और बगहा एसपी सुशांत सरोज को सख्त निर्देश दिए हैं कि भूमाफियाओं को चिन्हित करें और उनकी सम्पतियों को जब्त करें. उन्हें नीलम करें और उनपर कठोर कानूनी कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि भूमाफिया जमीन कब्जा करने के लिए रंगदारी और हत्या तक की वारदातों को अंजाम देते हैं. अकूत सम्पति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धोनी के साथ खेलने वाली खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, PM के आने से पहले हुई वारदात

डीआईजी हर किशोर राय के इस कार्यवाही को लोग सराहनीय कदम बता रहे हैं, लेकिन लोग यह भी कह रहे हैं कि भूमाफियाओं का जो सिंडिकेट है, वह बड़ा संगठित है. उस संगठित अपराध में सफेदपोश के साथ खाकी के लोग भी शामिल रहते हैं. भूमाफियाओं को कई लोगो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से साथ मिलता है. इनके पास सैकड़ो वर्ष पुराने जमीनी दस्तावेज के साथ जाली कागजात भी उपलब्ध होते हैं. ऐसे में इस संगठित अपराध को पुलिस कैसे रोक पाती है? यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि लोग तो यही कह रहे हैं कि देर आये दुरुस्त आये..

रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news