Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2657658
photoDetails0hindi

Bettiah News: बदल गई बेतिया राज की किस्मत, केके पाठक चमकाएंगे रानी निवास और राज कचहरी, देखें तस्वीरें

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया राज की किस्मत अब बदल गई है. बेतिया राज की परिसम्पति जब से बिहार सरकार की हुई है, तब से राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक इसके रखरखाव के लिए और जीर्णोद्धार के लिए गंभीर हो गए हैं. अब बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए 68-68 लाख से दोनों महलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

खूबसूरत कार्यालय

1/5
खूबसूरत कार्यालय

अब महल खूबसूरत दिखेंगे, यहां चारदीवारी दिखेंगे, अब महलों का रंग रोगन होगा, यहां अधिकारियों के लिए रहने के लिए आवास बनेंगे और यहां खूबसूरत कार्यालय होगा.

 

बेतिया राज की सम्पति का रखरखाव

2/5
बेतिया राज की सम्पति का रखरखाव

अब अधिकारी बैठ बेतिया राज की सम्पति का रखरखाव करेंगे. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के के पाठक ने इसके लिए बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है.

 

बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय

3/5
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय

आज बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया कि राज के रानी निवास और राज कचहरी का निरीक्षण किया गया है. डीएम ने बताया कि बेतिया राज की परिसम्पति अब बिहार सरकार की हो गई है.

 

राज कचहरी-रानी निवास जीर्णोद्धार

4/5
राज कचहरी-रानी निवास जीर्णोद्धार

यहां के राज कचहरी और रानी निवास में अधिकारी रह सकें और कार्यों का निर्वहन कर सकें. इसको लेकर जीर्णोद्धार की अनुमानित राशि की स्वीकृति मिल गई है. अब टेंडर होना है.

 

सुंदर लुक में दिखेगा राज कचहरी और रानी निवास

5/5
सुंदर लुक में दिखेगा राज कचहरी और रानी निवास

डीएम ने बताया कि बद से बत्तर स्थिति में पहुंचा राज कचहरी और रानी निवास अब सुंदर लुक में दिखेगा, क्या-क्या कमियां है उसका आज निरीक्षण किया गया है. यहां के हर एक कमियों को दूर किया जायेगा. इस धरोहर को संरक्षित किया जायेगा. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)