Bihar Politics: ताकत दिखाने पर अड़े केंद्रीय मंत्री तो बेटा कह रहा ऑल इज वेल! क्या मांझी परिवार में ही एकमत नहीं?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610476

Bihar Politics: ताकत दिखाने पर अड़े केंद्रीय मंत्री तो बेटा कह रहा ऑल इज वेल! क्या मांझी परिवार में ही एकमत नहीं?

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और HAM संरक्षक जीतन राम मांझी ने एनडीए को 'औकात' दिखाने की बात कही है. वहीं उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ही उनकी बातों का खंडन कर रहे हैं. इससे मांझी परिवार में ही मतभेद होने के संकेत मिल रहे हैं.

बेटे संतोष मांझी के साथ जीतन राम मांझी

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी के एक बयान ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने एनडीए में HAM के साथ धोखा होने की बात कही. उन्होंने रविवार (19 जनवरी) को जहानाबाद में कहा कि एनडीए ने लगातार उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को कमजोर समझने की गलती की है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली के चुनाव में औकात देख कर लोगों को टिकट दिया गया था लिहाजा अब बिहार में वो अपनी औकात दिखाएंगे. मांझी ने कहा कि हम अपना ताकत दिखलाना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि झारखंड और दिल्ली में जिस तरह से आपने हमको धोखा दिया वैसा धोखा यहां नहीं चलेगा.

मांझी जहां एनडीए में धोखा मिलने और 'औकात' दिखाने की बात कह रहे हैं, वहीं उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन कुछ अलग ही बोल रहे हैं. बेटे संतोष सुमन ने मांझी के बयान को 'फिजूल' बताया. दरअसल, पटना में जब पत्रकारों ने मंत्री संतोष सुमन से उनलोगों की नाराजगी से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. झारखंड और दिल्ली में सीट मांगने के सवाल पर HAM अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि देखिए झारखंड में हम कोई सीट नहीं मांगे थे. दिल्ली में हमारा प्रतिनिधिमंडल एक बना करके गया था. उनके (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष जी से मिलने के लिए. उसके बाद कोई वार्ता नहीं हुई है. हम दिल्ली-झारखंड में... कहीं कोई बात ही नहीं हुई है, इसलिए ये सब फिजूल की बात है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने PM मोदी को लिखा 32 पन्नों का लेटर, क्या बड़े खेल की तैयारी में हैं CM

इस तरह से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी के बयान ही आपस में मेल नहीं खा रहे हैं. इससे सवाल ये उठ रहा है कि क्या मांझी परिवार में सबकुछ सही नहीं चल रहा है? इस सबके बीच लालू यादव की पार्टी राजद को मौका मिल गया है. राजद ने मांझी को बीजेपी से सचेत रहने की सलाह देते हुए महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है.राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी को भारतीय जनता पार्टी का चाल-चरित्र पता होना चाहिए. बीजेपी ने अपने सहयोगियों को ही तोड़ा और ठगा है. मांझी क्यों चक्कर में पड़े हुए हैं उनकी पार्टी को बीजेपी तोड़ देगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news