Bhagalpur Latest News: भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट या यह मुद्दा हवा हवाई होता नजर आ रहा है? एयरपोर्ट को लेकर सम्राट चौधरी के बयान के बाद जदयू सांसद का बड़ा बयान सामने आया है. जदयू सांसद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने चुनाव में वोट लेने के दौरान क्या कहा था, वोट मिल गया तो क्या कहने लगे.
Trending Photos
Bhagalpur News: भागलपुर में हवाई अड्डा को लेकर खींचतान जारी है. इस बार साफ लग रहा है कि हवाई अड्डा का मुद्दा हवा हवाई रहने वाला है. दरअसल, गोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट को लेकर जमीन चयन करने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर में बीते दिनों कहा कि एयरपोर्ट दोनों जगह में से कहां बनेगा यह मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे, फिलहाल पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा शुरू करेंगे. अब सम्राट चौधरी के इस बयान पर जदयू सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि सम्राट चौधरी ने क्या कहा है, यह आप जानते हैं. उन्हें आप याद दिलाइये की जब उन्हें वोट लेना था क्या कह रहे थे? अब वोट लेने के बाद क्या कह रहे हैं? उन्होंने कहा कि गोराडीह एयरपोर्ट के लिए हर मायने में बेहतर है. यहां बनना चाहिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख चुके हैं, मिलकर भी उनसे बात किए हैं.
वहीं, कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि सम्राट चौधरी को भागलपुर से लगाव नहीं है, इसलिए 20 सीटर की बात करते हैं. गोराडीह या सुल्तानगंज जहां बने न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बने केंद्र सरकार भी एयरपोर्ट बनने के पक्ष में है. यहां हवाई की जरूरत है सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने, जर्दालु आम पर्यटन समेत अन्य चीजों को लेकर हवाई सेवा की दरकार है.
बता दें कि गोराडीह में एयरपोर्ट के लिए 620 एकड़ जमीन तो सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट सौंपा गया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा था कि गोराडीह में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा पुराने हवाई अड्डा में कॉलोनी बसायेंगे. इसके बाद पटना में उन्होंने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनने की बात कही फिर बीते दिनों भागलपुर महोत्सव में बड़े एयरपोर्ट पर बाद में निर्णय इससे पहले पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा शुरू करने की बात कही.
यह भी पढ़ें:15 बच्चे...65 स्वेटर, आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा गजब का खेल,दिमाग हिला देगी रिपोर्ट
अब उम्मीद जताई जा रही है कि गोराडीह या सुल्तानगंज में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. इस पर अंतिम फैसला सीएम नीतीश लेंगे प्रगति यात्रा कब दौरान सीएम के फैसले की उम्मीद है.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
यह भी पढ़ें:वो दुर्गा बनने वाली हैं! अब छेड़ा तो टूट जाएगा हाथ पैर, जूडो-कराटे सीख रही छात्राएं
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!