Bihar Politics: इस मामले में NDA के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे आगे हैं नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू भी साथ खड़े
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653516

Bihar Politics: इस मामले में NDA के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे आगे हैं नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू भी साथ खड़े

Bihar Politics: दिल्ली फतह के साथ ही देश के 21 राज्यों में BJP या NDA की सरकार हो गई है. एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस मामले में सबसे आगे खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.

सीएम नीतीश कुमार

NDA CMs Age: दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने आखिरकार सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. पार्टी आलाकमान ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक बनीं रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपने का ऐलान किया है. बुधवार (19 फरवरी) को हुई विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुन लिया गया है. वह आज यानी गुरुवार (20 फरवरी) को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगी. 50 साल की रेखा गुप्ता, दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनेंगी. इससे पहले वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. दिल्ली के बाद अगला नंबर बिहार का है. बिहार में एनडीए ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी समर में कूदने का ऐलान किया है. दिल्ली में रेखा गुप्ता की ताजपोशी के बाद नीतीश कुमार की उम्र को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें कि दिल्ली फतह के साथ ही देश के 21 राज्यों में BJP या NDA की सरकार हो गई है. एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री हैं. 1 मार्च 1951 को बिहार के नालंदा जिले के बख्तियारपुर में जन्मे नीतीश कुमार 74 साल बसंत देख चुके हैं, मतलब नीतीश कुमार 74 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का नंबर आता है. चंद्रबाबू नायडू भी 74 साल के हैं, लेकिन नीतीश कुमार से एक महीने छोटे हैं. इस लिस्ट में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह तीसरे नंबर आते हैं. माणिक साह की उम्र 72 साल है. इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल 62 साल के हैं.

ये भी पढ़ें- RJD पर लटक रही टूट की तलवार! जगदानंद सिंह का परिवार सेट हुआ तो नवादा में खेला हो गया

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र को मुद्दा बनाते रहते हैं. हालांकि, इसके बाद भी नीतीश कुमार भी काफी मेहनत करने में जुटे हैं. चुनावी साल में सीएम नीतीश पूरे प्रदेश में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत पूरे प्रदेश का दौरा करने में जुटे हैं. इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे जनता से जुड़ रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news