Chirag Paswan Latest News: ममता बनर्जी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि जहां 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. कोई उसको मृत्युकुंभ बोल रहा है, तो लालू जी उसको फालतू बता रहे हैं, जनता इनको चुनाव में जवाब देगी.
Trending Photos
Chirag Paswan On Lalu Yadav: विदेश से बिहार वापस लौटते ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. महाकुंभ पर राजद अध्यक्ष के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने लालू यादव को सनातन विरोधी बताया है. चिराग पासवान ने कहा कि आप किसी की आस्था का इस तरह से अपमान नहीं कर सकते हैं. उसकी आस्था को इस तरीके से नहीं बोल सकते हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते हुए लालू यादव अब सनातन का विरोध करने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की बड़ी आबादी आस्था में विश्वास रखती है. वहां पर 60 करोड़ आबादी अभी तक स्नान कर चुकी है. उसका अपमान किया जा रहा है.
ममता बनर्जी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि जहां 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. कोई उसको मृत्युकुंभ बोल रहा है, तो लालू जी उसको फालतू बता रहे हैं. चिराग ने कहा कि यह गलत है, आप सरकार का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री का विरोध करते, प्रधानमंत्री का विरोध करते. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते सनातन का विरोध करने लगे. चिराग ने कहा कि जिस भाषा का आप या विपक्ष के लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है, यही कारण है कि इन लोगों ने जो गठबंधन बनाया था, वह ध्वस्त होते नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- आज भागलपुर आएंगे PM मोदी, चुनावी साल में किसानों के देंगे बड़ी सौगात
चिराग पासवान ने कहा कि इनको यही सारे बयान विधानसभा चुनाव में भोगने पड़ेंगे. चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी. सनातनियों का अपमान करने नतीजा क्या होता है, जनता इनको बताएगी. वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के बेटे निशान की राजनीति एंट्री को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक फैसले है. इसमें कोई क्या कर सकता है, हर कोई स्वतंत्र है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!