PM Kisan 19th Installment Release: अगर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक गई है तो क्या करें?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658827

PM Kisan 19th Installment Release: अगर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक गई है तो क्या करें?

PM Kisan 19th Installment Release: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना लाभार्थी स्टेटस को दुरुस्त करवा सकते हैं और उसके बाद आपकी किस्त जारी होने लगेगी. 

PM Kisan 19th Installment Release: अगर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक गई है तो क्या करें?

PM Kisan 19th Installment Release: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 24 फरवरी को भागलपुर की जमीन से देश भर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं. 18वीं किस्त उन्होंने महाराष्ट्र के वाशिम से अक्टूबर 2024 में जारी किया था. इस बार 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. योजना की राशि आपके खाते में आई या नहीं, इसके लिए अपना मोबाइल चेक करते रहें. अगर किसी कारण से आपकी किस्त रूक जाती है तो फिर आप क्या करेंगे. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर किस्त रू गई है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप अपना लाभार्थी स्टेटस दुरुस्त करा सकते हैं और फिर आपको योजना का लाभ मिलता रहेगा.

READ ALSO: पीएम किसान सम्मान निधि में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक

सबसे पहले तो यह जानें कि आपकी किस्त किन कारणों से अटक गई है. सबसे पहले तो आप अपना आधार वेरिफिकेशन चेक कर लें. आपका आधार पीएम किसान योजना से लिंक है या नहीं है. अगर इसमें कोई गड़बड़ी है तो आपको किस्त जारी नहीं की जा सकती. 

इसके अलावा आप अपना ईकेवाईसी भी चेक कर लें. पीएम किसान निधि की राशि पाने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य शर्त है. अगर आपकी ईकेवाईसी नहीं हुई है तो फिर आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता और आपकी किस्त रूक सकती है. 

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए अगर आपने अपनी जमीन का कागज लगाया है तो भूमि रिकॉर्ड को भी चेक कर लें. भूमि रिकॉर्ड सही न होने की स्थिति में भी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी नहीं हो सकती. 

READ ALSO: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होने पर भी खाते में रुपये न आए तो क्या ​कीजिएगा?

किसी भी तरह की शिकायत या फिर अपनी बात रखने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जा सकते हैं. इसके अलावा फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करके लाभार्थी स्टेटस भी जान सकते हैं. यहां आप अपनी जानकारी दर्ज करके स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Trending news