BJP leader Jairam Viplav: विप्लव ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार को विकास के विभिन्न आयामों को पार कर विकसित प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर है. जहां कभी अराजकता का शासन था, वहां आज विकास की गूंज है. जहां बेटियां डरी रहती थीं, वहां आज आत्मनिर्भरता का सपना है. डबल इंजन सरकार का यही असली मॉडल है.
Trending Photos
Bihar Politics News: बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को विकास नहीं दिख रहा है, क्योंकि मां- बाप के अंधेरिया राज से सीधे विकास की हाई वोल्टेज रौशनी से उनकी आंखें चौंधिया गई हैं. अंधकार से अचानक प्रकाश में आने पर लंबे समय तक आंखों में अंधेरा ही छाया रहता है.
'वर्षों तक लालू-राबड़ी के शासनकाल में अराजकता'
बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि वर्षों तक लालू-राबड़ी के शासनकाल में अराजकता, भ्र्ष्टाचार और कुशासन के जिस अंधेरे ने बिहार को अपनी गिरफ्त में लिया था, आज वही बिहार प्रगति की रौशनी में विकास का नित नया अध्याय लिख रहा है.
'पटना के 54 ट्रैफिक चेक पोस्टों पर महिला सिपाहियों तैनाती'
विप्लव ने कहा कि कृषि विभाग में 3,000 पदों पर नियुक्तियां और 1,000 पदों की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. 28 लाख प्रमाणपत्र अब डिजिलॉकर पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. पटना के 54 ट्रैफिक चेक पोस्टों पर महिला सिपाहियों और अधिकारियों की तैनाती महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है.
'बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं'
बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि यह वह बिहार नहीं है, जहां बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं. यह वह बिहार है, जहां बेटियां अब सुरक्षा की प्रतीक बन रही हैं. कन्हौली से शेरपुर तक 6-लेन ग्रीनफील्ड परियोजना और 590 पुल-पुलिया का निर्माण एनडीए सरकार की योजनाबद्ध विकास दृष्टि को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लालू राज में सड़कें न गड्ढों में थीं, बल्कि गड्ढों में सड़कें थीं, 500-बेड वाले आईजीएमएस अस्पताल नए भवन का उद्घाटन राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा.
'लालू राज में बिहार अंधेरे में था'
जयराम विप्लव ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण फरवरी में पूरा होगा और अप्रैल में इसका उद्घाटन होगा. इस सप्ताह की ये उपलब्धियां बताती है कि लालू राज में बिहार को अंधेरे, असुरक्षा और जातिवाद के जहर में झोंक दिया गया था. एनडीए सरकार ने बिहार को उस अंधकार से निकालकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और डिजिटल क्रांति के जरिए विकास के पथ पर ला खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें:गैस एजेंसी के बगल में पुलिस थाना, फिर भी हो गई चोरी की वारदात, देखिए तस्वीरें
सुशासन और विकास कितना जरूरी- बीजेपी नेता
विप्लव ने अंत में कहा कि लालू के अंधेरे राज की यादें हमें सिखाती हैं कि सुशासन और विकास कितना जरूरी है. एनडीए सरकार ने न केवल बिहार को बदला है, बल्कि इसे देश के लिए एक प्रेरणा बनाया है.
यह भी पढ़ें:आलू...मटर...लहसुन...प्याज...टमाटर सब बर्बाद, हाथियों ने और क्या क्या रौंदा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!