Bihar Cold Wave: पटना में आगामी 11 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. पटना डीएम ने कक्षा 8वीं से ऊपर के विद्यालयों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खोलने के आदेश दिया है.
Trending Photos
Bihar Weather Update: बिहार-झारखंड समेत उत्तर भारत इन दिनों भीषण शीत लहर की चपेट में है. कोहरे की चादर हर सुबह को सफेद बना रही है. कोल्ड डे और शीतलहर ने तो लोगों की रूह तक कंपा रखी है. रविवार (5 जनवरी) को ही पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी पटना से लेकर गया, भागलपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, अरवल सहित कई जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस अलर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में ठंड में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे गर्म कपड़े पहनें और बेवजह घर से बाहर ना निकलें. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से रात के तापमान में अभी और गिरावट होने की संभावना है. आज (सोमवार, 6 जनवरी) पूरे बिहार में कोहरा देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 और 8 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- पटना में 11 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
वहीं पूर्णिया में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोसी सीमांचल कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11-10 डिग्री तक पहुंच गया है. कोहरे के कारण विजीबिलिटी भी 30 मीटर तो कहीं पर 50 मीटर हो गई है, जिससे यातायात ठप होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र के भी कई जिलों में कोल्ड अलर्ट जारी किया है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आगामी 11 जनवरी तक 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया है. अगले आदेश तक नर्सरी से 8 वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!