Bihar Politics: दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567634

Bihar Politics: दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता

Bihar Politics: बीजेपी कार्यालय पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बाढ़ से बिहार जूझ रहा था, तब तेजस्वी विदेश घूम रहे थे. लेकिन आज भी वो वीडियो कॉल कर रहे है, वो वीडियो कॉल के नेता है और ट्विटर बॉय है.

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता

पटनाः Bihar Politics: बीजेपी कार्यालय पटना में बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश नहीं भूल सकता और इसलिए पार्टी 100वीं जयंती बड़े स्तर पर मनाएगी. पूरे एक वर्ष तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 25 तारीख को होगी. तमाम बूथों पर जयंती के कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. इसमें अलग- अलग कार्यक्रम होंगे. उनके कृति और व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

दूसरा कार्यक्रम 26 तारीख को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएंगे. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा किया जाएगा. बीजेपी ने सांगठनिक मंडल का गठन किया गया है. वहां भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बेचैन हो गए है. सत्ता की भूख उनकी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का काम करते है और बुजुर्ग सांसद को धक्का देते है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को कानून सजा देगी.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 124 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई, कुछ बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

वहीं बीजेपी युवा मोर्चा और कांग्रेस युवा मोर्चा में झड़प को लेकर कहा कि हम शांति से विरोध कर रहे थे, लेकिन सदाकत आश्रम में कुछ लोग थे वो वाह-वाह लेने के लिए कानून हाथ में लिया. वहीं तेजस्वी यादव के वीडियो कॉल पे बात करने पर कहा कि बाढ़ से बिहार जूझ रहा था, तब तेजस्वी विदेश घूम रहे थे. लेकिन आज भी वो वीडियो कॉल कर रहे है, वो वीडियो कॉल के नेता है और ट्विटर बॉय है. अच्छा है देश से ही वीडियो कॉल कर रहे है. विदेश से वीडियो कॉल नहीं कर रहे है. बीपीएससी अभ्यर्थियों को एनडीए सरकार ही न्याय दे सकती है, तेजस्वी यादव नहीं. 

BPSC 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी धरना स्थल पर डटे हुए हैं. बीपीएससी ने पटना के बापू परिसर पर रद्द हुई परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी है. 4 जनवरी को ये परीक्षा पुनः होगी. लेकिन, दूसरी ओर अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं है और धरना स्थल पर डटे हुए है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बातचीत किया और उनका साथ देने का आश्वासन दिया. वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अभ्यर्थियों को न्याय सरकार ही देगी तेजस्वी यादव नहीं. जिसको लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि दिलीप जायसवाल हमारे डेलिगेशन को मुलाकात करने का समय दे. हम तर्क के साथ अपनी बातों को रखेंगे. अगर वह उससे संतुष्ट नहीं हुए तो हमारी बात ना माने और अगर हमारी बात में सच्चाई है तो हमारी मांग पूरी करे.

इनपुट- निषेद कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news