Patna Accident: राजधानी पटना में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है, जहां परीक्षा देकर घर लौट रहे बाइक सवार 4 स्कूली छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Patna Accident News: दानापुर: राजधानी पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम के कनपा पुल के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार स्कूली छात्रों को रौंद दिया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. जबकि तीन छात्र घायल हैं, जिससे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है. मृतक छात्र की पहचान पालीगंज के चकिया गांव निवासी युवराज कुमार के रूप में हुई है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है और ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बच्चे के गले में फंसा मटर का दाना, थोड़ी सी हो गई देर और चली गई जान
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार चारों छात्र नौबतपुर के टीपीएस हाई स्कूल के छात्र थे, जो विक्रम के एक विद्यालय से मैट्रिक का परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे, तभी कनपा पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें चारों छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल चारों छात्रों को विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन छात्रों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया. इधर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया और ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य,जब स्कूल में जड़ा होगा ताला,गुरुजी नहीं आएंगे पाठशाला?
इस घटना को लेकर रानीतलाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कनपा पुल के पास निसरपुरा के तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार स्कूली चार छात्र को टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. जानकारी मिली कि सभी छात्र विक्रम के एक विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई है. यह सभी छात्र नौबतपुर के एक विद्यालय के हैं, जिनका परीक्षा केंद्र विक्रम में था. फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित शिकायत की गई है साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इनपुट - इश्तेयाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!