Bettiah News: इंडो-नेपाल बॉर्डर के जरिए ड्रग तस्करी का खुलासा, पुलिस ने 55 किलो गांजा पकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655880

Bettiah News: इंडो-नेपाल बॉर्डर के जरिए ड्रग तस्करी का खुलासा, पुलिस ने 55 किलो गांजा पकड़ा

बेतिया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में इंडो-नेपाल बॉर्डर से 55 किलो गांजा बरामद किया गया, लेकिन तस्कर पुलिस को देखकर नेपाल की ओर फरार हो गया.

Bettiah News Drug smuggling exposed through Indo Nepal border police caught 55 kg of ganja

बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त कार्रवाई में 55 किलो गांजा बरामद किया गया. यह बड़ी खेप इनरवा थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित पीलर संख्या 419 के पास पकड़ी गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा भारत में लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई. इसी दौरान एक व्यक्ति बोरे में गांजा लेकर सीमा पार करता हुआ दिखा. पुलिस को देखते ही तस्कर गांजा फेंककर बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल की ओर भाग निकला.  

बॉर्डर के खुले होने से बढ़ रही है तस्करी
इंडो-नेपाल बॉर्डर खुला होने के कारण ड्रग तस्करी लगातार बढ़ रही है. पुलिस और एसएसबी कई बार भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद कर चुकी हैं, कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके बावजूद, तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी का नया-नया तरीका ढूंढ निकालते हैं. नेपाल से भारत में गांजा, चरस और अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई लगातार हो रही है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

तस्करों के लिए सुरक्षित जोन बना बॉर्डर इलाका
नेपाल से आने वाले मादक पदार्थों को देश के बड़े शहरों तक पहुंचाने के लिए सिकटा, मैनाटाड़, इनरवा और रक्सौल जैसे बॉर्डर इलाके तस्करों के लिए सुरक्षित जोन बन चुके हैं. तस्कर इन रास्तों का इस्तेमाल कर बड़ी मात्रा में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. हालांकि, एसएसबी और पुलिस की सतर्कता के कारण कई बार तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर चुका है. लेकिन, खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर बार-बार ड्रग सप्लाई की कोशिश कर रहे हैं.  

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है. बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है, जिससे इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस और एसएसबी लगातार इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news