बिहार में फिर पकड़ौवा विवाह, पटना से युवक का अपहरण कर जबरन कराई गई शादी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2631677

बिहार में फिर पकड़ौवा विवाह, पटना से युवक का अपहरण कर जबरन कराई गई शादी

Pakadwa Vivah In Bihar: बिहार के बाढ़ अनुमंडल में एक युवक का अपहरण कर उसे जबरन शादी के लिए ले जाया गया. शुभम कुमार जो की पटना में नौकरी की तैयारी कर रहे थे. उनको स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपहृत कर हरोली गांव लाया और वहां रिंकू कुमारी से उनकी शादी करा दी.

Pakadwa marriage in Bihar youth kidnapped from Patna forcibly married

Pakadwa Marriage in Bihar: बिहार के बाढ़ अनुमंडल में एक और पकड़ौवा विवाह का मामला सामने आया है. अथमलगोला थाना क्षेत्र के म्योराग्राम निवासी शुभम कुमार पटना में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे. सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनका अपहरण कर लिया गया. स्कॉर्पियो सवार चार-पांच लोगों ने पटना के बाजार समिति इलाके से उन्हें जबरन उठा लिया और हरोली गांव ले गए. वहां उनके साथ मारपीट की गई और फिर रिंकू कुमारी नामक युवती से उनकी शादी करा दी गई.  

परिजनों को फोन कर दी गई शादी की जानकारी
शुभम कुमार के पिता उपेंद्र प्रसाद को रात 8:00 बजे लड़की पक्ष की ओर से फोन कर शादी की सूचना दी गई. यह सुनकर उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़का और लड़की दोनों को हिरासत में ले लिया.  

लड़की पक्ष ने शादी को बताया आपसी सहमति का फैसला
वहीं, लड़की की मां सुशीला देवी का कहना है कि शुभम और रिंकू छह महीने से एक-दूसरे को जानते थे. जब परिवार को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों की शादी करा दी. लड़की पक्ष के संतोष यादव ने बताया कि शुभम अक्सर अपने दोस्त के यहां आता था, जहां उसकी दोस्ती रिंकू से हो गई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और जब घरवालों को इसका पता चला तो शादी करा दी गई. उन्होंने अपहरण और मारपीट के आरोपों को गलत बताया.  

शुभम के पिता ने जताई नाराजगी, दर्ज कराएंगे मामला
हालांकि, शुभम कुमार के पिता उपेंद्र प्रसाद इस जबरन शादी से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने संतोष यादव और अन्य कुछ लोगों पर जबरन शादी कराने का मामला दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढें- Bagaha Python Rescue: 12 फीट लंबा और 45 किलो वजनी विशाल अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news