Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को उन योजनाओं को प्राथमिकता से मंजूरी दे दी है, जिनका ऐलान मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में किया था. इसके अलावा बाबा हरिहरनाथ मंदिर के लिए कॉरिडोर को मंजूरी देना एक बड़ा फैसला है.
Trending Photos
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें 136 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं का ऐलान किया था, उन योजनाओं पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी गई. ऐसी करीब 82 योजनाएं हैं, जो एक लाख बीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की हैं. कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार से जुड़े कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों राज्य में बड़े पैमाने पर बहाली की बात कही थी. इसके अलावा बाबा हरिहरनाथ धाम के लिए कॉरिडोर बनाने की भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है.
READ ALSO: 'बिहार का मखाना दुनिया में पहुंचने वाला है', बोर्ड बनाने के ऐलान के बाद बोले PM मोदी
जिन योजनाओं पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है, उनमें सबसे अधिक पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग की सबसे अधिक योजनाएं शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग की 41 योजनाएं तो जल संसाधन विभाग की 12 योजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
कैबिनेट ने फैसला किया है कि सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर बाबा काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा. इसके लिए कंसल्टेंट चुनने की मंजूरी मिल गई है. इस तरह काशी विश्वनाथ धाम की तरह अब बाबा हरिहरनाथ मंदिर का भी नजारा देखने को मिल सकेगा.
कैबिनेट में जिन अन्य मुद्दों को मंजूरी मिली है, उनमें उद्योग विभाग के जरिए निवेश की तिथि को आगे बढ़ाना, कोसी तटबंध को मजबूत बनाना, छपरा में पराधिकारियों का निवास बनाना, बांका में पॉक्सो कोर्ट बनाना और दो डॉक्टरों की सेवा समाप्ति शामिल है.
खेलों के संचालन के लिए अब खेल निदेशालय पटना कार्यालय का गठन किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है. बिहार में इसी साल 2025 में महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन और इसमें होने वाले 8 करोड़ 25 लाख 72 हजार 729 रुपये की भी मंजूरी दे दी गई है. यह चैंपियनशिप 7 मार्च से 12 मार्च तक राजगीर में आयोजित की जाएगी, जिसमें 15 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं.
READ ALSO: बिहार को ज्यादा मिला तो कांग्रेस के कई नेता 'फूफा' बन बैठे,किस मुंह से मांगेंगे वोट?
महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप में जिन देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, उनमें भारत, पोलैंड, रोमानिया, केन्या, युगांडा, अर्जेंटीना, ईरान, चाइनीज ताइपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल हैं.