IT Company Entry in Bihar: बिहार में IT की इस बड़ी कंपनी ने रखे कदम, सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2350944

IT Company Entry in Bihar: बिहार में IT की इस बड़ी कंपनी ने रखे कदम, सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

Bihar Government: बिहार के युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के अवसर खुल जाएंगे. दरअसल, कंट्रोल एस नामक कंपनी ने बिहार में अपनी एक नई कंपनी शुरू कर दी है. बिहार सरकार ने कंपनी चलाने के लिए कंट्रोल एस को जमीन भी उपलब्ध कराई है.

 

IT Company Entry in Bihar: बिहार में IT की इस बड़ी कंपनी ने रखे कदम, सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

IT Company Entry in Bihar: आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनी कंट्रोल एस ने बिहार में अपनी शुरुआत कर दी है. कंपनी को पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में एक एकड़ जमीन बियाडा ने दी है. कंट्रोल एस डाटा सेंटर और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञ है. यह पहली बार है जब डाटा सेंटर चलाने वाली कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी बिहार में काम शुरू कर रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि कंट्रोल एस एशिया के बड़े डाटा सेंटर प्रोवाइडर्स में से एक है. इसकी स्थापना 2007 में हुई थी और इसके पास देश में 15 से अधिक डाटा सेंटर हैं. यह फार्च्यून 20 और 100 कंपनियों सहित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है. 2008 में इसने भारत का पहला और एकमात्र रेटेड-4 डाटा सेंटर हैदराबाद में शुरू किया था. मुंबई में भी इसके तीन दफ्तर हैं. साथ ही बिहार में पहले से ही दो आईटी कंपनियां मौजूद हैं. जब से बिहार सरकार ने आईटी कंपनियों को बियाडा के जरिए जमीन देना शुरू किया है, तब से कई आईटी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है.

बता दें कि सबसे पहले बहुराष्ट्रीय कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार में काम शुरू किया. इसके बाद एचसीएल ने भी यहां काम शुरू किया. अब कंट्रोल एस ने भी बियाडा से जमीन लेकर काम शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा, कई छोटी कंपनियां भी योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही हैं. उद्योग विभाग राजधानी के फ्रेजर रोड स्थित बीएसएफसी भवन के कई फ्लोर आईटी कंपनियों को दे रहा है. इसके अलावा बड़े स्तर पर काम करने वाली आईटी कंपनियों को पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में जमीन दी जा रही है. बिहार के कई आईटी प्रोफेशनल दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. बिहार में जब आईटी कंपनियां अपने दफ्तर खोलेंगी तो उन्हें फायदा होगा. वे बिहार आकर काम कर सकेंगे.

इसके अलावा बता दें कि आईटी क्षेत्र में बिहार का विकास हो रहा है और स्थानीय पेशेवरों को अपने राज्य में काम करने का अवसर मिल रहा है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

ये भी पढ़िए- Bihar Air Services: इन 10 जिलों से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, जानें कब बनेंगे नए एयरपोर्ट

 

Trending news