Education Department: गोपालगंज में 63 शिक्षकों के खिलाफ क्यों होगी FIR, जानिए क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1554247

Education Department: गोपालगंज में 63 शिक्षकों के खिलाफ क्यों होगी FIR, जानिए क्या है मामला

बिहार के शिक्षा विभाग में बुधवार को उस वक्त खलबली मच गई, जब 63 शिक्षकों पर FIR किए जाने की ख़बर सामने आई. असल में ये 63 ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी बहाली में अनियमितता पाई गई थी.

Education Department: गोपालगंज में 63 शिक्षकों के खिलाफ क्यों होगी FIR, जानिए क्या है मामला

गोपालगंज: बिहार के शिक्षा विभाग में बुधवार को उस वक्त खलबली मच गई, जब 63 शिक्षकों पर FIR किए जाने की ख़बर सामने आई. असल में ये 63 ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी बहाली में अनियमितता पाई गई थी. फर्जी तरीके से बहाल हुए इन शिक्षकों की एक और सूची शिक्षा विभाग ने जारी की थी.

5 फरवरी तक रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में 63 लोगों के नाम हैं. बिहार के गोपालगंज में इन लोगों ने फर्जी तरीके से पंचायत और प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाइयों से गलत तरीके से बहाली करा ली थी. 

सामने आया है कि,  इस मामले में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इन सभी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग को एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ जमालुद्दिन ने बुधवार को संबंधित नियोजन इनकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट भेजी है. इन सभी पर पांच फरवरी तक FIR दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं.

ये शिक्षक हैं शामिल

जिन शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है उनमें बरौली प्रखंड की खजुरिया नियोजन इकाई की रानी कुमारी, रिंकू कुमारी, मोबल बिरैचा की कुमारी आभा, बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम नियोजन इकाई की नीतू कुमारी, बंगरा के नागेंद्र कुमार राम, कतालपुर के उमेश कुमार राम, बंधौली बंधौरा राजीव सुमन, पूजा कुमारी, बैकुंठपुर की कुमारी प्रीति सिंह, अमित कुमार शामिल हैं.

 

Trending news