Bihar News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय और पोषण वाटिका का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597028

Bihar News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय और पोषण वाटिका का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा बस अड्डे का निरीक्षण किया और इसे अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बस अड्डे को दरभंगा हवाई अड्डे से जोड़ने के प्रस्ताव की भी समीक्षा की.

 

Bihar News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय और पोषण वाटिका का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

पटना: शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा जिले का दौरा किया. यह यात्रा जिले के विकास योजनाओं के निरीक्षण और जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से की गई. मुख्यमंत्री का आगमन ग्राम मराठी स्थित नवनिर्मित हेलीपैड पर हुआ, जहां उन्होंने बृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे.

चन्द्रसार पोखर का निरीक्षण और मत्स्य पालन को प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री मराठी से चन्द्रसार पौरखर सिमरी पहुंचे, जहां उन्होंने चन्द्रसार पोखर का मुआयना किया. इस दौरान मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से बातचीत कर फीडबैक लिया गया. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा आयोजित जैविक उत्पादों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की.

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर
मुख्यमंत्री ने सिमरी पंचायत सरकार भवन में सात निश्चय योजनाओं का अवलोकन किया. इसके बाद वे मध्य विद्यालय सिमरी पहुंचे, जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण और पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. उच्च विद्यालय परिसर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए उन्होंने विभागीय स्टॉलों का दौरा किया. यहां महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना करते हुए उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया.

बस अड्डे और यातायात सुधार पर चर्चा
नीतीश कुमार ने दरभंगा बस अड्डा का निरीक्षण किया और इसे अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में निर्देश दिए. उन्होंने बस अड्डे को दरभंगा हवाई अड्डा से जोड़ने के प्रस्ताव की समीक्षा भी की. इसके अलावा हराही तालाब, दिग्धी और गंगासागर तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इनके विकास की योजनाओं पर चर्चा की.

यातायात और पुलिस व्यवस्था में सुधार
मुख्यमंत्री ने दरभंगा शहर की यातायात समस्या के समाधान हेतु प्रस्तावित फ्लाईओवर और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन और महिला पुलिस के लिए नए बैरक के निर्माण का शिलान्यास किया. नीतीश कुमार की यह यात्रा दरभंगा के विकास और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई.

इनपुट- रजनीश

ये भी पढ़िए- Motihari: पुलिस छापेमारी में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, आरोपी का नेपाल तक कनेक्शन!

Trending news