Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी से मिली मान्यता, कई पाठ्यक्रम होंगे शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596996

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी से मिली मान्यता, कई पाठ्यक्रम होंगे शुरू

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को मान्यता को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दे दी है. जिसके बाद अब जल्द ही कई पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है.

बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय

पटना: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नालंदा जिले के राजगीर में स्थित बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को मान्यता दे दी है. मान्यता मिलने से अब यह विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राज्य की पहली खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था, जो राजगीर में अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर का हिस्सा होगा.

विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर को यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत यूजीसी से मान्यता मिल गई है अब विश्वविद्यालय को शैक्षणिक पाठ्यक्रम शुरू करने का अधिकार है, जिसमें शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान में स्नातक और अन्य डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल होंगे.’’ बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की मंशा अगले शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से कई शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 40 साल के अधेड़ ने 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर ले गया साथ, गिरफ्तार

इसमें कहा गया है, ‘‘इन कार्यक्रमों में शामिल हैं, दो या तीन खेलों में खेल कोचिंग में डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी), योग में डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, चार वर्षीय शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद से मान्यता के अधीन).’’ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को हाल ही में राज्य सरकार ने बिहार खेल विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया है।

इनपुट- भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news