Begusarai News: ऑटो सवार बदमाशों ने महिला की हत्या कर शव गंगा घाट पर फेंका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597108

Begusarai News: ऑटो सवार बदमाशों ने महिला की हत्या कर शव गंगा घाट पर फेंका

Begusarai News: नयागांव थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान के लिए शव की तस्वीरें जिले के सभी थानों में भेजी गई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

Begusarai News: ऑटो सवार बदमाशों ने महिला की हत्या कर शव गंगा घाट पर फेंका

बेगूसराय: बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई एक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बलहपुर गंगा घाट पर एक ऑटो से दो पुरुष और दो महिलाएं पहुंचे. उनके साथ एक कंबल में लिपटा हुआ शव था. स्थानीय लोगों ने देखा कि उन लोगों ने शव घाट के किनारे फेंका और तुरंत वहां से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और जांच शुरू की. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को फेंकने वाले किसी से बातचीत किए बिना भाग गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार शव एक विवाहिता का है. पुलिस के अनुसार महिला की गले में निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गंगा घाट के सुनसान इलाके में फेंका गया.

नयागांव थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें जिले के सभी थानों में भेजी गई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. स्थानीय निवासी इस घटना से स्तब्ध हैं. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. शव की पहचान होने के बाद हत्या के कारण और आरोपी की पहचान का पता चल सकेगा.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह घटना न केवल एक जघन्य अपराध को दर्शाती है, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है.

इनपुट- राजीव कुमार

ये भी पढ़िए-  कमाल, धमाल, जेल और अस्पताल... राजनीति में प्रशांत किशोर के 100 दिन का कैसा रहा सफर?

Trending news