Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं ने रुपये लेकर 500 स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम कॉलेज पहुंची है.
Trending Photos
Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज प्रशासन पर स्टूडेंट्स ने प्रमोट करने के नाम पर छात्र-छात्राओं से रुपये उगाही करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं और कॉलेज के प्राचार्य के बीच बहस बाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र और प्राचार्य के बीच बहस बाजी हो रही है. वहीं, इसको लेकर छात्र-छात्राओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा में वरीय अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से तीन सदस्यीय टीम आज सहरसा के सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज पहुंची और कॉलेज के छात्र-छात्राओं और प्राचार्य से मुलाकात कर मामले की जांच शुरु कर दिया है. इस तीन सदस्यीय जांच टीम में मधेपुरा बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक शंकर मिश्रा, यूएमआईएस नोडल पदाधिकारी आशुतोष और डीएसडब्ल्यू छात्र कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए मुजफ्फरपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम और रूट
500 से अधिक छात्रों को किया गया प्रमोट
मामले को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे सभी 2023-2027 सत्र के छात्र-छात्राएं हैं और कॉलेज प्रशासन सीआईए (कॉलेज इंटरनल असेसमेंट) परीक्षा के लिए उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है, जिससे स्नातक तृतीय सेमेस्टर में नामांकन नहीं हो पा रहा है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 500 से अधिक छात्रों को प्रमोट किया गया था, लेकिन सीआईए परीक्षा के नाम पर दो बार 1500-1500 रुपये का शुल्क वसूला गया है.
कॉलेज से निष्कासित करने की धमकी देते प्रशासन
छात्र-छात्राओं ने दावा किया हैं कि वे सभी विषयों की परीक्षा में उपस्थित रहे, फिर भी प्रशासन उपस्थिति डायरी नहीं दिखा रहा और उन्हें कॉलेज से निष्कासित करने की धमकी दे रहा है. छात्राओं ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, अंचल अधिकारी घायल
कॉलेज के प्राचार्य ने सभी आरोपों को बताया निराधार
उन्होंने कहा कि जब वे शिकायत करते हैं, तो उन्हें निष्कासन की धमकी दी जाती है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने इन सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है. इस मामले में मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से पहुंची जांच टीम के सदस्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी कुलपति के निर्देश पर वह जांच करने पहुंचे हैं और मामले की जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंप दिया जाएगा.
इनपुट - विशाल कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!