दिल्ली में हुए साइबर क्राइम का बिहार से जुड़ा तार, पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1438361

दिल्ली में हुए साइबर क्राइम का बिहार से जुड़ा तार, पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. बता दें कि पुलिस इंफॉर्मेशन कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर दिल्ली जाएगी. दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों से की पूछताछ कर रही है.

दिल्ली में हुए साइबर क्राइम का बिहार से जुड़ा तार, पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पटना : पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधी एक फ्लैट से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी का काम करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गिरोह को गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली में हुए साइबर क्राइम का बिहार से तार जुड़ा हुआ है. पटना के रूपसपुर थाना एक फ्लैट से 16 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर क्राइम ओला इलेक्ट्रिक सिटी स्कूटी कंपनी के नाम पर ठगी करते थे. साइबरक्राइम 50 लाख से अधिक रुपए का अब तक ठगी कर चुके हैं. दिल्ली में साइबर क्राइम थाने में कांड संख्या 52/2022 के तहत हुई थी. एफ आई आर दर्ज के बाद दिल्ली पुलिस बिहार पहुंची और रूपसपुर थाने के एक अपार्टमेंट के 3 फ्लैट में रहने वाले सभी साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से पकड़ लिया.

इंफॉर्मेशन कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली जाएंगे अपराधी
बता दें कि दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. बता दें कि पुलिस इंफॉर्मेशन कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर लेकर दिल्ली जाएगी. दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों से की पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी भी कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.

इनपुट- इश्तियाक खान

ये भी पढ़िए- कुढ़नी सीट से चुनाव लड़ेंगे जेडीयू के मनोज कुशवाहा, महागठबंधन ने किया ऐलान

Trending news