Bihar Crime : आरोपी पति धीरज कुमार के एक मित्र से मृतका के बीच प्रेम संबंध था, जिससे नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर लापता हो जाने की साजिश रची थी. पुलिस की मानें तो नारको टेस्ट, फोरेंसिक साक्ष्यों और पूछताछ से स्पष्ट हो गया.
Trending Photos
पटना : पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद आरोपी पति ने पुलिस का इस मामले से भटाने का काम किया. पुलिस ने देर से ही सही आखिरकार करीब एक साल बाद मामले की सही जांच कर कर आरोपी पति को ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गिरफ्तार युवक धीरज कुमार हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के मुरली चक इलाके में रहता है. इस पूरे घटना क्रम का मास्टरमांड पति धीरज कुमार ही था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
हवाई अड्डा थाना के थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने कहा कि बीते वर्ष जनवरी माह 2022 में थाने में एक महिला के लापता होने की प्राथमिकी आवेदक पति धीरज कुमार के द्वारा दर्ज करवाया गया था. हालांकि मामले का अनुसंधान पूर्व के हवाई अड्डा थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया. वहीं थानों के लंबित मामले में जब वर्तमान थानाध्यक्ष विनोद पीटर के संज्ञान में जब मामले की तहकीकात शुरू की गई. जिसमें कई बिंदुओं पर पुनः जांच में नारको टेस्ट और फॉरेंसिक जांच में कई राज सामने आए.
थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि मामले की जांच में मृतका के अवैध प्रेम संबंधों का पता चला जिससे पति धीरज कुमार नाराज चल रहा था जिस बाबत कई बात पर आरोपी पति और मृतका के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी पति धीरज कुमार के एक मित्र से मृतका के बीच प्रेम संबंध था, जिससे नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर लापता हो जाने की साजिश रची थी. पुलिस की मानें तो नारको टेस्ट, फोरेंसिक साक्ष्यों और पूछताछ से स्पष्ट हो गया. इस पूरे षड्यंत्र में पति ही मास्टर माइंड है जिसने पत्नी की हत्या कर अपने दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की करवाई मे जुटी है.
इनपुट - प्रकाश कुमार सिन्हा
ये भी पढ़िए- उमेश कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार का एक ही संकल्प, भाजपा मुक्त होगा देश