Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन को फिर लगा तगड़ा झटका, दूसरे फेज की वोटिंग से पहले इस नेता ने JMM छोड़कर BJP ज्वाइन की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2516123

Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन को फिर लगा तगड़ा झटका, दूसरे फेज की वोटिंग से पहले इस नेता ने JMM छोड़कर BJP ज्वाइन की

MLA Dinesh Marandi Join BJP: विधायक दिनेश मरांडी ने जेएमएम और हेमंत सोरेन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जेएमएम अब दलालों की पार्टी बन कर रह गई है, इसलिए मैंने अब बीजेपी ज्वाइन कर ली.

दिनेश मरांडी

JMM MLA Dinesh Marandi Join BJP: झारखंड में पहले चरण के मतदान संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ दूसरे फेज की लड़ाई बाकी है. उधर बीजेपी की ओर से हेमंत सोरेन को दिए जाने वाले झटके अभी भी जारी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने जेएमएम के एक और दिग्गज नेता को तोड़ लिया है. अब लिट्टीपाड़ा के मौजूदा विधायक दिनेश मरांडी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी ज्वाइन करते ही दिनेश मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और उनको भारी वोटों से जितवाने की अपील की.

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने हिरणपुर फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेएमएम आज पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है. इसे सिर्फ और सिर्फ पति-पत्नी ही चला रहे हैं. इस सरकार में बिना पैसा के कोई काम नहीं होता है. लोगों को यहां सम्मान नहीं दिया जाता है. जेएमएम अब लूट-खसोट की पार्टी बन कर रह गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जो विदेशी घुसपैठ अपनी शरण स्थली बना लें. उन्होंने कहा कि जिस तरह असम में घुसपैठियों के साथ हुआ, ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी होगा.

ये भी पढ़ें- रांची: एक स्कूल सहित कई ठिकानों पर चुनाव आयोग की रेड, कैश की सूचना पर पहुंची पुलिस

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा और आदिवासियों की जमीन भी खाली करायी जाएगी. वहीं लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश मरांडी ने भी जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हेमंत सोरेन पर टिकट बेंचने का आरोप लगाया और उनकी सरकार में आदिवासियों के साथ अत्याचार होने की बात कही. टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी से नाराज विधायक दिनेश मरांडी ने सार्वजनिक रूप से जेएमएम और हेमंत सोरेन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि झामुमो दलालों की पार्टी बन कर रह गई है, इसलिए मैंने पार्टी की नीति और सिद्धांत के विरुद्ध पार्टी को छोड़कर आज भाजपा का दामन थाम लिया है.

रिपोर्ट- सोहन प्रमाणिक

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news