RJD Poster In Nawada: नवादा में तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम से पहले लगे पोस्टरों में दो विधायकों की तस्वीरें गायब कर दी गई हैं. जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि दोनों विधायको ने लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने गड़बड़ी की थी, इसलिए उनकी तस्वीरें हटाई गई हैं.
Trending Photos
Nawada RJD Poster: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में राजद पर बड़ी टूट का संकट मंडरा रहा है. अभी तक प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का परिवार नाराज बताया जा रहा था, लेकिन तेजस्वी यादव ने उनको मना लिया है. अब नवादा में अंतर्कलह सामने आई है. नवादा में तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम से पहले लगे पोस्टरों में दो विधायकों की तस्वीरें गायब कर दी गई हैं. नवादा से राजद विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर को पोस्टर में जगह नहीं मिली है, जबकि गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टर में मौजूद है. सियासी गलियारों में इसकी काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में तेजस्वी यादव को झटका दे सकते हैं.
वहीं पोस्टर में दोनों विधायकों की तस्वीर नहीं लगाने को लेकर राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उदय ने दोनों विधायकों की तस्वीर नहीं लगाने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक किसी भी बैठक में नहीं आते हैं. लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने गड़बड़ी की थी, इसलिए उनकी तस्वीरें हटाई गई हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों विधायक राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा के साथ नहीं चल रहे थे. अब सभी की नजरें तेजस्वी यादव के आगमन पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों विधायक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक और चिराग के सांसद में छिड़ी 'महाभारत', क्या बिहार NDA टूट जाएगा?
बता दें कि नवादा जिले में कुल 6 विधानसभा सीटे हैं- बरबीघा विधानसभा सीट (Barbigha Vidhan Sabha Seat), रजौली विधानसभा सीट (Rajauli Vidhan Sabha Seat), हिसुआ विधानसभा सीट (Hisua Vidhan Sabha Seat), गोविंदपुर विधानसभा सीट (Govindpur Vidhan Sabha Seat) और वारिसलीगंज विधानसभा सीट (Warisaliganj Vidhan Sabha Seat). इनमें से तीन पर राजद तो तीन सीटों पर एनडीए का कब्जा है. वहीं नवादा लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर भी एनडीए का कब्जा है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर बीजेपी के विवेक ठाकुर ने राजद के श्रवण कुशवाहा को 67 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!