Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नवादा में पहुंचने से पहले सामने आई अंतर्कलह, क्या विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653933

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नवादा में पहुंचने से पहले सामने आई अंतर्कलह, क्या विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी?

Bihar Politics: लोकसभा के समय अंदरुनी गुटबाजी के कारण राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था. अब विधानसभा चुनाव से पहले भी अंतर्कलह सामने आई है. यह तेजस्वी यादव के लिए बड़ी समस्या बन सकती है.

तेजस्वी यादव

RJD Internal Conflict: चुनाव सिर पर खड़े हों और पार्टी में घमासान मच जाए, ये परिस्थिति किसी भी दल के लिए अच्छी नहीं होती. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले नवादा में राजद की अंतर्कलह सामने आ गई. यहां तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले ही पार्टी के अंदर की गुटबाजी सतह पर आ गई है. तेजस्वी के आगमन से पहले ही राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने अपने दो विधायकों को बागी घोषित कर दिया है. उदय यादव ने साफ कहा उनके दो विधायक हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के विरुद्ध काम किया था. इस कारण से उन दोनों विधायकों को पार्टी के पोस्टर में जगह नहीं दी गई.

नवादा के राजद जिला अध्यक्ष जिन दो पार्टी विधायकों को बागी घोषित किया है, उनमें नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर शामिल हैं. इन दोनों की तस्वीरों उस पोस्टर में जगह नहीं मिली, जो तेजस्वी के स्वागत में लगाए गए थे. वहीं गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टर में मौजूद है. इसका कारण बताते हुए राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि ने दोनों विधायक किसी भी बैठक में नहीं आते हैं. लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने गड़बड़ी की थी, इसलिए उनकी तस्वीरें हटाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

बता दें कि लोकसभा चुनाव में जब राजद ने श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया था तो पार्टी विधायक विभा देवी और विधायक प्रकाश वीर ने इसका विरोध किया था. इन दोनों ने पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव का समर्थन किया था. जब विनोद यादव को पार्टी से टिकट नहीं मिला था तो उन्होंने निर्दलीय ताल ठोंक दी थी. राजद एमएलसी अशोक यादव और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने भी विनोद यादव का समर्थन किया था. इस कारण श्रवण कुशवाहा चुनाव हार गए थे. अब विधानसभा चुनाव से पहले भी वह मुद्दा गरमा गया है. अगर तेजस्वी ने इसे सही समय पर नहीं संभाला तो विधानसभा चुनाव में भी दिक्कत हो सकती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news