CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज नालंदा पहुंचेंगे, जहां वो 800 करोड़ रुपये की लागत से 300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
Trending Photos
CM Nitish Pragati Yatra: नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज नालंदा पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सीएम यहां 300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूरा बिहार शरीफ शहर और नानद धरहरा गांव दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है. पूरा नालंदा जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नीतीशमय हो चुका है. उनके दौरे के दौरान लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से 300 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा, जिससे जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी. सीएम नीतीश बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी में बने हेल्थ फिटनेस पार्क और सबैत पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. ये योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगी.
ये भी पढ़ें: Akshara Singh Photoshoot: एयरपोर्ट के गलियारे में बोल्ड लुक में दिखीं अक्षरा सिंह, बिखेरा हुस्न का जलवा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नानद गांव में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्धार किए गए पोखर, सामाजिक उत्थान पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. पर्यटन के लिए संचालित की जाने वाली नावों की चाबी जीविका दीदियों को सौंपेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री महादलित बस्ती, नानद का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. वे खेल मैदान, सामुदायिक भवन और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे. नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, समेत बड़ी पहाड़ी में 22 करोड़ की लागत से बने हेल्थ फिटनेस पार्क का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इनपुट - ऋषिकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!