Muzaffarpur News: हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर फंसे शिक्षक, माफी मांगते आए नजर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642144

Muzaffarpur News: हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर फंसे शिक्षक, माफी मांगते आए नजर

मुजफ्फरपुर जिले में एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आया. लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए और शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.

Ruckus over teacher indecent comment in Muzaffarpur police registered FIR

मुजफ्फरपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक शिक्षक हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करता नजर आया. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. इस घटना को लेकर जिले में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.  

माफी मांगते नजर आया शिक्षक
प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही आरोपी शिक्षक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया. शिक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. उसने यह भी कहा कि यदि उसकी किसी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह उसके लिए माफी चाहता है.  

चाय दुकान पर की गई थी विवादित टिप्पणी
यह मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरा मुसहर स्कूल में कार्यरत शिक्षक एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों के बीच बैठकर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया और लोग शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.  

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री ने जांच के आदेश दिए. जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की. इसके साथ ही शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी.  

जांच जारी, हो सकती है कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढें- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news