Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में राशन दुकान में मिट्टी तेल का सरकारी रेट से राशन उपभोक्ता से अधिक रेट लेने मामला सामने आने पर एसडीएम ईस्ट ने दिया जांच का आदेश दिया है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुरः Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मिट्टी का तेल 56 रुपए सरकारी दर से देने की बजाय 100 रुपए लीटर मिट्टी तेल कार्ड धारकों को देना अब डीलर को महंगा पड़ा गया. जैसे ही मामला सामने आया वैसे ही मुजफ्फरपुर के एसडीएम ईस्ट अमित कुमार ने जांच के लिए दो मार्केटिंग ऑफिसर को आदेश दिया गया है और साथ ही तत्काल जांच रिपोर्ट कर दोषी पाए जाने पर राशन डीलर एफआईआर करने का भी निर्देश जारी किया गया है.
ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के झिटकाही गांव के डीलर शबनम कुमारी का है. जहां डीलर शबनम कुमारी द्वारा कार्ड धारकों को देने के लिए राशन और किरासन तेल का उठाव किया गया. लेकिन कार्ड धारक द्वारा उक्त डीलर पर यह आरोप लगाया गया कि उन्हें 100 रुपए लीटर मिट्टी तेल दिया गया है. वह भी लीटर में पूरा नहीं था. वहीं आम लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया है. जिसके बाद अब मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के निर्देश जारी करते हुए दो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (मार्केटिंग ऑफिसर) के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है. जो कार्ड धारक के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच करेंगे.
वहीं मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि जिले के सकरा प्रखंड के एक डीलर के खिलाफ कई कार्ड धारकों के द्वारा मिट्टी तेल के वितरण में अवैध उगाही का आरोप लगाया गया था. ये मामला संज्ञान में आया है. जिसको लेकर अब कटरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और गायघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है, जो टीम कार्ड धारक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करेगी और अगर मामला सत्य पाया जाता है तो फिर उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!