Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जीआरपी ने ट्रेन से तस्करी कर शराब ला रहे आधा दर्जन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के शरीर के अंदर बने तहखाना से सैकड़ों शराब का ट्रेटा पैक को बरामद किया गया है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया विभिन्न-विभिन्न तरीके से शराब की खेप लाने से बाज नहीं आ रही हैं और माफिया दिन प्रतिदिन शराब को बेचने का तरीका बदल- बदल कर शराब की खेप ला रहे हैं और अब शराब माफिया ना झोला का उपयोग कर रहे हैं ना बैग का उपयोग कर रहे हैं. अब शरीर के अंदर ही कई कपड़े का तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस में पकड़े गए आधा दर्जन शराब कारोबारी शराब तस्करी का नया फार्मूला देखकर जीआरपी पुलिस भी हैरान रह गई है. पकड़े गए सभी शराब तस्कर मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्हें जब जीआरपी थाना पुलिस ने पकड़ा और चेक किया तो शरीर पर पहने गए कपड़े के अंदर बने तहखाना से धारदार शराब की बोतल निकालने लगा.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
शराब तस्कर ने पूछे जाने पर यह बताया कि बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे और ले जाने का तरीका था कि ठंड के मौसम में जो जैकेट आदमी ठंड से बचाव के लिए पहना है. उस जैकेट के विशेष पॉकेट का तहखाना बनवा रखा था, जिसमें आराम भारी मात्रा में शराब का ट्रेटा पैक को छुपा कर रखा जा सकता है. इस तरह के अनोखे अंदाज के बाद शराब माफियाओं के ड्रेस अब पुलिस के लिए भी चुनौती बन कर खड़ा हो गया है कि आखिर किस-किस को चेक किया जाए, लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारी को बनारस से समस्तीपुर शराब ले जाने के क्रम में गोंदिया एक्सप्रेस से पकड़ लिया है.
पूरे मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सभी आने-जाने वाली ट्रेनों का समय-समय पर जांच चल रहा था. इसी क्रम में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है. सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं. जिनके पास से काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है. सभी विशेष जैकेट बनाकर उसके सहारे शराब की खेप लेकर बड़े आराम से बेचते थे. सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!