Bihar News: आगे से जनरल स्टोर और पीछे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, लोगों ने देखा तो...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2597431

Bihar News: आगे से जनरल स्टोर और पीछे चल रहा था देह व्यापार का धंधा, लोगों ने देखा तो...

Bihar News: बिहार के मधुबनी में देह व्यापार जोरो शोरो से चल रहा है. पुलिस की छापेमारी के बावजूद इस धंधे में शामिल लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

जनरल स्टोर और पीछे चल रहा था देह व्यापार

मधुबनी: मधुबनी में पुलिस अधिकारियों के लगातार छापेमारी और चौकसी के बावजूद रेस्ट हाउस में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है. या फिर ऐसा कहें कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी रेस्ट हाउस संचालकों का मनोबल सातवें आसमान पर दिख रहा है. ताजा मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की है. जहां आक्रोशित लोगों की सूचना पर पुलिस ने उच्चैठ गांव के पास पंकज जनरल स्टोर लिखे रेस्ट हाउस मकान के एक कमरे से एक महिला व एक पुरुष को पुलिस थाने ले गयी है और पूछताछ कर रही है़.

पुलिस रेस्ट हाउस सह जनरल स्टोर संचालक बेनीपट्टी थाना के जगत गांव निवासी पंकज महतो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़. पूर्व में भी डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा इस रेस्ट हाउस में छापेमारी की गई थी. उस दौरान भी एक लड़का व लड़की को बरामद किया गया था और पकड़े गए लड़का और संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया था. उस समय अविनाश रेस्ट हाउस के नाम से संचालित था. स्थानीय लोगों की मानें तो कार्रवाई के बाद भी रेस्ट हाउस संचालक की प्रवृत्ति नहीं बदली और उसने रेस्ट हाउस का नाम अविनाश रेस्ट हाउस से बदलकर पंकज जनरल स्टोर कर दिया और फिर से देह व्यापार कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- 'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद

सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के आसपास इस प्रकार के अवैध धंधे से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे हैं. होटल में जैसे ही महिला पुरुष एक साथ कमरे में प्रवेश किए, तो काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और रेस्ट हाउस को घेर लिया और बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष कुंदन बासकी, एएसआई रंजीत कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर महिला पुरुष सहित संचालक को हिरासत में ले लिया और थाने लाई. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि पूछताछ की जा रही है़.

 इनपुट- बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news