Madhepura Fire: बिहार के मधेपुरा जिले के पेट्रोल पंप के बगल में एक प्लास्टिक बोतल निर्माण कारखाना में अचानक भीषण आग लग गई है. अलग-अलग प्रखंडों से पहुंची अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है. इस आगजनी में करीब 15 से 20 लाख क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
Trending Photos
Madhepura Fire News: बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 स्थित हमारा पेट्रोल पंप के बगल में प्लास्टिक बोतल निर्माण कारखाना में अचानक भीषण आग लग गई, मधेपुरा समेत कई प्रखंडों से पहुंची अग्नि दस्ता की टीम आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है. दरअसल आग इतनी भयंकर है कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे के समीप अचानक लगी आग के कारण बगल के गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि, करीब 7 से अधिक अग्निशमन दस्ता आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नवीन शाह नामक व्यक्ति के स्क्रब सप्लायर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग कैसे लगी है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उक्त गोदाम में प्लास्टिक के पानी बोतल निर्माण का कारखाना भी चल रहा था, लेकिन गोदाम में भारी संख्या में खाली प्लास्टिक की पुरानी बोतलें भी रखी थी, जिसमें आग लग गयी.
ये भी पढ़ें: आज नालंदा आएंगे सीएम नीतीश, 800 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
बता दें कि आग इतनी भीषण है कि आग पर काबू कर पाने में अग्नि दस्ता की टीम को बहुत मुश्किल हो रहा है. वहीं, भीषण आग को लेकर स्थानीय लोगों में काफी अफरा-तफरी का माहौल है. तत्काल आसपास के इलाके को खाली करवाया जा रहा है, क्योंकि बगल में हमारा पेट्रोल पंप भी है, जिससे लोग काफी सहमे और डरे हुए हैं. आग से जहां गोदाम परिसर में 7 बकरी 2 मोटर साइकिल समेत कई सिलेंडर और बेस कीमती मशीन आदि आवश्यक सामग्री जलकर खाक हो गई है.
ये भी पढ़ें: एक और IPS अधिकारी राजनीति में उतरा, जो काम सिस्टम में रहकर नहीं हुआ वो ऐसे करेगा
15 से 20 लाख क्षति का अनुमान
वहीं, तत्काल आग से करीब 15 से 20 लाख क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने बताया कि आग करीब दो बजे के आस पास लगी है, लेकिन आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों से अग्निशमन दस्ता टीम पहुंची है. आग पर काबू करने का प्रयास चल रहा है. आग इतनी भयंकर है कि आग को बुझाने में बहुत मुश्किल हो रहा है. घटनास्थल पर करीब 7 से 8 की संख्या में अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने को लेकर प्रयासरत है.
इनपुट - शंकर कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!