Prashant Kishor: अनशन किया... महफिल ली और खा गए ₹12 लाख, प्रशांत किशोर ने टेंट वाले के साथ खेल कर दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637076

Prashant Kishor: अनशन किया... महफिल ली और खा गए ₹12 लाख, प्रशांत किशोर ने टेंट वाले के साथ खेल कर दिया

Bihar Politics: टेंट हाउस के मालिक ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को उसने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन में 40 दरी, 100 पीस कंबल, 100 पीस गद्दा दिए थे. इसके बाद 3 जनवरी को 400 गद्दे और 400 कंबल दिए थे. पुलिस सामान भी जप्त कर ली और पीके ने उसका किराया तक नहीं भरा है.

प्रशांत किशोर

Prashant Kishor News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अब एक नए विवाद में घिर गए हैं. दीपक टेन्ट हाउस ने प्रशांत किशोर की पार्टी पर बकाया बिल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने पटना स्थित गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन किया था. दीपक टेंट हाउस के ऑनर ने प्रशांत किशोर की टीम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में जो आमरण अनशन किया था, उसमें उन्होंने अपने समर्थकों, छात्रों और पदाधिकारियों के लिए दीपक टेंट हाउस से कंबल, दरी, गद्दा मंगवाया था, जिसके बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पैसे मांगने पर आज कल कर रहे है.

दीपक टेंट के मालिक ने प्रशांत किशोर की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 29 जनवरी तक आंदोलन के दौरान 13 लाख 44 हजार 740 रुपए का बिल था. जिसमें पार्टी की तरफ से सिर्फ 1 लाख 20 हजार रुपए दिया गया है, जबकि बाकी 12 लाख 24 हजार 740 रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया गया. अमाउंट भी बढ़ रहा है क्योंकि अभी भी मेरा 40 दरी और 30 गद्दा उनके पास है उसका पैसा भी मैं लूंगा. टेंट मालिक ने कहा कि उनकी टीम इस पर कोई जबाव नहीं दे रही है. 2 जनवरी 2025 को 40 दरी, 100 पीस कंबल, 100 पीस गद्दा दिए थे. इसके बाद 3 जनवरी को 400 गद्दे और 400 कंबल दिए थे.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक में रहते कराई थीं 4 बैठकें, जब से निकले एक भी मीटिंग नही

टेंट हाउस वाले का कहना है कि जब गांधी मैदान से प्रशासन ने उनको हटाया था तो मेरा सामान भी जप्त कर लिया था. उस वक्त पीके की टीम ने कहा था कि आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आपकी तो पांचों उंगली घी में हैं. डेली का पैसा जोड़ कर दिया जाएगा. टेंट हाउस वाले ने कहा कि जनसुराज पार्टी के द्वारा मुझसे बिल भी दो अलग अलग नाम से मांगा जाता था. एक बिल जनसुराज के नाम पर और एक बिल जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के नाम पर मांग जाता था. टेंट हाउस वाले ने कहा अगर मेरा पैसा उन्होंने नहीं दिया तो हम अपने पूरे परिवार के साथ जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे.

रिपोर्ट- निषेद

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news