Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा में एक बहुत ही हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां पर पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे सरपंच की हत्या कर दी गई.
Trending Photos
Madhepura News: मधेपुरा में धारदार हथियार से वार कर सरपंच की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. फिलहाल, घर छोड़कर आरोपी फरार है. घटना भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव पंचयात के धुर गांव की है. यहां पर शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच मारपीट हो गया, इस मामले में घरेलू विवाद सुलझाने गए सरपंच घनश्याम शर्मा की हत्या हो गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी गुड्डू ने सरपंच के सिर पर दबिया से वार कर दिया. सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, गंभीर रूप से घायल सरपंच को आनन फानन मे सदर अस्पताल ले जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही सरपंच ने दम तौड़ दिया. बताया जा रहा है कि सरपंच के बड़े भाई के पोते गुड्डू ने घटना को दिया अंजाम दिया है.
दरअसल, बड़े भाई का पोता गुड्डू कुमार अपनी पत्नी के साथ घर में मारपीट कर रहा था. इसी क्रम में किसी ने सरपंच को सूचना दिया, जिसके बाद विवाद सुलझाने के सरपंच पहुंच गए. मगर, उन पर धार दार हथियार से हमला कर दिया गया. हालांकि, आनन फानन में गंभीर रूप से घायल सरपंच को लेकर परिजन समेत ग्रामीणों ने इलाज लिए सदर अस्पताल रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही 50 वर्षीय सरपंच घनश्याम शर्मा की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:
इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहा है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापमारी कर रही है. तत्काल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना के बाद गांव में मतमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का बुरा हाल है.
मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: शंकर कुमार
यह भी पढ़ें:भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने खरीदी लेजेंडर कार! इतने में पैसे में बन जाएगी पूरी फिल्म
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!